सिटी पोस्ट लाइव : भाजपा ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव के लिए आज घोषणापत्र जारी कर दिया है. इस घोषणा पात्र पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस ने जारी घोषणापत्र को ‘ जुमलाफेस्टो ‘ करार दिया और कहा कि जनता ‘ झूठ के इस पुलिंदे’ पर विश्वास नहीं करने वाली है। भाजपा का घोषणापत्र जारी होने के कुछ देर बाद कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि कर्नाटक में भाजपा का घोषणापत्र 2014 के मोदी के घोषणापत्र और ‘येदि-रेड्डी के 2018 के घोषणापत्र’ का मिश्रण है।
2/n
Narendra Modi Productions presents-:JumlaFesto Unlimited!
A handbook of 3Cs (Corruption, Crime & Communalism) in Karnataka.*Ing -Yeddy Reddy Gang.
Produced & Directed by Reddy Brothers & Co.
Review- ZERO Star.
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) May 4, 2018
गौरतलब है कि कांग्रेस भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी एस येदियुरप्पा और रेड्डी बंधुओं का हवाला देने के लिए ‘येदि-रेड्डी’ शब्दावली का इस्तेमाल करती है। सुरेजावाला ने आरोप लगाया, ‘यह ‘जुमलाफेस्टो’ है और झूठ का पुलिंदा है।’ उन्होंने कहा, ‘न वचन की कीमत, न शब्दों पर यकीन, हारी हुई भाजपा की खिसकती जमीन।’ बता दें कांग्रेस पहले ही अपना घोषणा-पत्र जारी कर चुकी है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कर्नाटक में चुनावी घोषणा-पत्र जारी करते हुए कहा था कि ये बंद कमरे में नहीं बल्कि लोगों की राय लेकर बनाया हुआ घोषणा-पत्र है। कांग्रेस की ओर से अपने घोषणा-पत्र में फ्री लैपटॉप, इंटरनेट, आईटी सेक्टर, अन्न भाग्य योजना जैसी कई बड़ी योजनाओं की घोषणा की गई है।
ये भी पढ़ें – कर्नाटक चुनाव : भाजपा ने जारी किया घोषणा-पत्र
Comments are closed.