City Post Live
NEWS 24x7

5 करोड़ के टिकट का सवाल; पटना पहुंचते बोले तेजस्वी- FIR कर बढ़िया से जांच करा लीजिए

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :  दो दिवसीय झारखंड दौरे से पटना लौटने के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उन आरोपों का जवाब दिया है जो पिछले दिनों से उनपर लग रहे हैं। 5 करोड़ रुपये लेकर टिकट नहीं देने के आरोप में तेजस्वी ने कहा कि किसी भी सिरफिरे के ऐसे आरोपों का जवाब उन्हें नहीं देना । मामले की अच्छे से जांच करा लेनी चाहिए तो सच खुद-ब-खुद सामने आ जाएगा।

तेजस्वी ने कहा कि ऐरा-गैरा शख्स केस करता है तो इसपर हमको ज्यादा कुछ नहीं कहना है। लेकिन आपको इतना जरूर जानकारी ले लेना चाहिए कि आखिरकार उन्होंने 5 करोड़ रुपया लाया कहां से? कानून अपना काम करेगा। मैं तो चाहता हूं कि ईमानदारी से मामले की जांच हो। निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। अगर आरोप झूठा प्रमाणित होता है तो जिसने आरोप लगाया है, उसके ऊपर गंभीर कार्रवाई की जानी चाहिए। नेता प्रतिपक्ष ने आगे कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के समय मेरे ऊपर मर्डर का आरोप लगाया गया था। मर्डर का केस हुआ था। हम तो पिछली बार बिहार के सीएम कैंडिडेट भी थे।

बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव में पैसे लेकर टिकट नहीं देने के आरोप में पटना सीजेएम कोर्ट ने आरजेडी नेता तेजस्वी यादव और मीसा भारती समेत 6 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है। तेजस्वी और मीसा भारती समेत जिन अन्य नेताओं के खिलाफ केस दर्ज करने का कोर्ट ने आदेश दिया है उनमें बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा, कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौर, कांग्रेस के दिवंगत नेता सदानंद सिंह के बेटे सुभानंद मुकेश शामिल हैं। इन लोगों के खिलाफ आरोप है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में इन लोगों ने कांग्रेस नेता और वकील संजीव कुमार सिंह से 5 करोड़ रुपये लिए थे और भागलपुर लोकसभा का टिकट देने का वादा किया था मगर उन्हें टिकट नहीं मिला।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.