सिटी पोस्ट लाइव : पुलिस ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा के आवास समेत राजधानी के पॉश इलाके में दर्जनों घरों को अपना निशाना बनाने वाले चोर गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. पकडे गए चोरों में चोरी के गहने खरीदने वाले ज्वेलर्स भी शामिल हैं. पटना के एसएसपी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान अचानक पटना में चोरी की घटनाओं में बेतहासा वृद्धि हो गई थी. चोरो ने पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा समेत राजधानी पटना के पॉश इलाके के दर्जनों घरों को अपना निशाना बनाया था.सबसे बड़ी बात यह है कि पकड़े गए सभी अपराधी इंटर और ग्रेजुएट हैं और इनके कई साथियों का अपना बिजनेस भी है. बहरहाल इस शातिर गिरोह का भंडाफोड़ कर पटना पुलिस ने अहम कामयाबी हासिल की है.
एसएसपी ने बताया कि चोरी की सारी घटनाओं को दिन में करीब 9 से 12 बजे के बीच अंजाम दिया जाता था. इन घटनाओं को देखते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें सिटी एसपी पूर्वी, सिटी डीएसपी समेत कई थानों की पुलिस को शामिल किया गया.टीम ने जांच के दौरान पाया कि चोरी की जितनी भी घटनाएं हुई थी उसका तरीका एक था और उसे एक विशेष तरीके से अंजाम दिया जा रहा था. जिससे यह स्पष्ट हुआ कि जितनी भी चोरी की घटनाएं हो रही थी उसे एक ही गिरोह द्वारा अंजाम दिया जा रहा था.
पुलिस को सूचना मिली थी कि जक्कनपुर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के निकट कुछ संदिग्ध बाइक से घूमते देखे जा रहे है.सूचना के आधार पर तत्काल इलाके की घेरांबदी कर 4 युवकों को पकड़ा गया.तलाशी के दौरान इनके पास के एक पिस्टल, 1 मैगजीन, गोली और चोरी में इस्तेमाल किये जाने वाले औजार बरामद किये गये. एसएसपी ने बताया कि जब इनसे कराई से पूछताछ की गई तो इनलोगों ने कई बड़े खुलासे किये. इनलोगो ने बताया कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री उपेन्द्र कुशवाहा के पटना आवास समेत पटना के दर्जनों घरों में चोरी की घटना को इसी गिरोह के द्वारा अंजाम दिया गया है. पूछताछ के दौरान इनलोगों ने उस दुकानदार का नाम भी बताया जो इनसे चोरी के गहने खरीदता था.
Comments are closed.