नीति आयोग की बैठक से पहले चार गैर-बीजेपी सीएम की बैठक,नीतीश भी खोल सकते हैं मोर्चा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को होने वाली निति आयोग की बैठक की करेगें अध्यक्षता
सिटी पोस्ट लाईव : नीति आयोग की चौथी बैठक में केवल नीतीश कुमार ही विशेष दर्जा की मांग पीएम के सामने नहीं उठानेवाले हैं बल्कि चार गैर-बीजेपी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी विशेष पॅकेज की मांग को लेकर पहुंचे हैं.आज रविवार को निति आयोग की होनेवाली बैठक से पहले गैर-बीजेपी शासित चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने विचार विमर्श कर चुके हैं.पश्चिम बंगाल , आंध्र प्रदेश , केरल और कर्नाटक के मुख्यमंत्रियों क्रमश : ममता बनर्जी , चंद्रबाबू नायडू , पी विजयन और एच डी कुमारस्वामी ने आंध्र प्रदेश भवन में शनिवार को मुलाकात की. उनकी यह मुलाकात नीति आयोग की रविवार को होने वाली बैठक से पहले हुई है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को होने वाली बैठक की अध्यक्षता करेंगे. चार मुख्यमंत्रियों ने पहले मांग की थी कि केंद्र उनके राज्यों को विशेष वित्तीय सहायता प्रदान करे. आंध्र प्रदेश को विशेष दर्जा देने से इंकार करने के बाद नायडू की तेलुगू देशम पार्टी मार्च में राजग सरकार से बाहर हो गई थी. यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब क्षेत्रीय दल 2019 के लोकसभा चुनावों में भाजपा से मुकाबला के लिए एक संयुक्त मोर्चा बनाने पर विचार कर रहे हैं.कांग्रेस के किसी मुख्यमंत्री ने बैठक में भाग नहीं लिया क्योंकि नायडू ने हमेशा उस पार्टी से दूरी बनाए रखी है. कांग्रेस ने विपक्षी दलों के लिए सोनिया गांधी के रात्रिभोज और राहुल गांधी की इफ्तार पार्टी में भी नायडू को आमंत्रित नहीं किया था.
इधर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार को विशेष दर्जा दिए जाने की मांग को पीएम के सामने उठाने की तैयारी कर पहुंचे हैं.सूत्रों के अनुसार नीतीश कुमार की यह मांग अगर केंद्र सरकार ने नहीं मानी तो साथ सरकार बिहार में चलाते हुए भी नीतीश कुमार केंद्र के खिलाफ विशेष दर्जा की मांग को लेकर जंग छेड़ सकते हैं.दिल्ली जाने से पहले ही वो बिहार को पीएम द्वारा दो लाख करोड़ के विशेष पैकेज के ढिंढोरे की पोल खोल चुके हैं.बिहार सरकार के पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव के जरिये इस पॅकेज से सम्बंधित फैक्ट्स जारी कर नीतीश कुमार ने पोल खोल दिया है कि बिहार को पीएम के जिस द्दो लाख करोड़ के विशेष पैकेज का बीजेपी ढिंढोरा पिट रही है,वह महज 54 हजार करोड़ का ही है.
Comments are closed.