City Post Live
NEWS 24x7

कुशेश्वर स्थान में RJD की हार के लिए पार्टी के 3 लोग जिम्मेदार:तेजप्रताप.

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने कुशेश्वरस्थान उपचुनाव में RJD की हार के बाद पार्टी के कई नेताओं पर हल्ला बोल दिया है.उन्होंने तेजस्वी यादव को अकेले कांग्रेस को साथ लेकर चलने की नसीहत दी है वहीँ इस हार का ठीकरा प्रदेश अध्यक्ष जगादनंद सिंह, कोषाध्यक्ष सुनील सिंह और तेजस्वी यादव के रणनीतिकार संजय यादव पर फोड़ा है.उन्होंने कहा कि संगठन में प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, सुनील सिंह, संजय यादव ने RJD को पूरी तरह से हरवाने का काम किया है. बर्बाद करने का काम किया है. इन्हीं की वजह से RJD को हार का सामना करना पड़ा है.

तेज प्रताप ने कहा कि तेजस्वी को लेकर ये लोग कुशेश्वरस्थान गए. मेरे बीमार पिता को भी कैंपेन में ले जाने का काम किया. कोई भी लड़ाई लड़नी है और जीतनी है तो सबको साथ लेकर चलना चाहिए. कांग्रेस शुरू से हमारी सहयोगी रही है. सोनिया गांधी से भी पिता जी की बातचीत होती रहती है. उपचुनाव में भी सोनिया गांधी से बात हुई है. हम लोग कांग्रेस को शुरू से लेकर चलने का काम किए.तेजप्रताप यादव ने कहा कि हमारे छोटे भाई तेजस्वी यादव को कितना दर्द हो रहा होगा. यह हम समझ सकते हैं. शिवानंद तिवारी मेरे पिता जी के साथ भोजन पा रहे थे, वे जिस थाली में खाते हैं उसी को बुरा-भला कहते हैं. ये लोग मजा लेने के लिए सिर्फ पार्टी में आए. पॉलिटिक्स से इनको कोई मतलब नहीं। पार्टी को बर्बाद करने के लिए ये लोग आए हैं.

गौरतलब है कि कुशेश्वरस्थान विधानसभा (Kusheshwarsthan Assembly Constituency) क्षेत्र से जेडीयू के उम्मीदवार अमन भूषण हजारी (Aman Bhushan Hazari) ने अपने निकटतम प्रत्याशी राजद के गणेश भारती (Ganesh Bharti) को हराकर जीत हासिल कर ली है. इस सीट से तीसरे स्थान पर कांग्रेस के कैंडिडेट अतिरेक कुमार रहे.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.