City Post Live
NEWS 24x7

पंचायत चुनाव को लेकर 2200 इवीएम मशीनें पहुंची शेखपुरा, बढ़ाई गयी प्रशासनिक सुरक्षा

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव: सूबे के जिलों में जल्द ही पंचायत चुनाव होने वाले हैं. वहीं, इसे लेकर सभी तैयारियां जोरों-शोरों पर है. इसी क्रम में शेखपुरा में ईवीएम मशीन पहुंचाई गयी है. जिसके बाद अब प्रशासनिक सुरक्षा दुरुस्त कर दिया गया है. गौरतलब हो कि, अहले सुबह ईवीएम की खेप आज शेखपुरा के अभ्यास मध्य विद्यालय स्थित गर्ल्स हॉस्टल पहुंचा और योजना पदाधिकारी कुणाल कुमार की देख-रेख में इसे गर्ल्स हॉस्टल में रखा गया है.

इस बाबत जिला योजना पदाधिकारी ने कहा है कि, पंचायत चुनाव कराए जाने को लेकर ईवीएम आने की सूचना थी. इसलिए सारी प्रशासनिक व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी गई थी और सुरक्षा के दृष्टिकोण से यहां पर जवानों की तैनाती भी करा दी गई है. योजना पदाधिकारी ने मीडिया से बात करते हुए यह भी कहा है कि लगभग 2200 ईवीएम शेखपुरा पहुंच चुका है. हालांकि गिनती किए जाने के बाद पुख्ता रिपोर्ट देने की बात कही है.

गौरतलब हो कि, पंचायत चुनाव सर पर है और प्रशासनिक व्यवस्थाएं पूर्व से ही सुचारु रुप से की जा रही है. इसी बाबत 2 दिन पूर्व में भी गर्ल्स हॉस्टल के चारों ओर बांस बल्ली से बैरिकेडिंग का कार्य किया गया था. योजना पदाधिकारी ने कहा है कि ईवीएम की सारी सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए यहां पर जवानों की तैनाती करा दी गई है और गर्ल्स हॉस्टल के चारों ओर वेरिकेडिंग भी करा दिया गया है. इसलिए अब किसी भी प्रकार की दिक्कत या परेशानी होने की बात नहीं कही गई है.

शेखपुरा से धीरज सिन्हा की रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.