City Post Live
NEWS 24x7

बिहार कैबिनेट बैठक में 20 एजेंडों पर मुहर, ग्रेजुएशन पास छात्राओं को 50 हजार मिलेगा

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार  की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई. इस दौरान कैबिनेट की बैठक में 20 एजेंडों पर मुहर लगी है. कैबिनेट में फैसला लिया गया कि राज्य में स्नातक पास सभी छात्राओं को पचास हजार और इंटर पास अविवाहित लड़कियों को 25 हजार रुपये मिलेंगे. इसके अलावा मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित कमिटी पार्ट-2 पर कैबिनेट ने मुहर लगा दी है। अब कांट्रेक्ट पर बहाल कर्मियों को वेटेज देने का निर्णय लिया गया है. अब 60 साल तक की उम्र तक इनकी नौकरी पक्की रहेगी.  बेल्ट्रान के कर्मी को आउटसोर्सिंग ही माना जायेगा.

वहीं कैबिनट की बैठक में शेखपुरा सदर अस्पताल के डॉक्टर मोहम्मद समीर हयात को 2012 से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के आरोप में सेवा से बर्खास्त करने का आदेश भी जारी किया गया. बता दें विधानसभा चुनाव के समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अनाउंस किया था कि अगर फिर से उनकी सरकार बनी तो ग्रेजुएशन पास करने वाली छात्राओं को 50-50 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. सरकार ने अब इस पर अमल करने की तैयारी में है.

कैबिनेट की बैठक में मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना के तहत 33666 अल्पसंख्यक छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन राशि उपलब्ध कराने हेतु बिहार आकस्मिक निधि से 34 करोड़ अग्रिम की स्वीकृति और व्यय पर भी मुहर लगी है. वहीं, बिहार पुलिस में सिपाही के पद पर सीधी भर्ती /चयन प्रक्रिया हेतु आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा के पाठ्यक्रम में संशोधन की भी मंजूरी दी गई है.

इसके अलावा बिहार के सभी नगर निकाय क्षेत्रों के अंतर्गत निर्मित सभी पार्कों का अनुरक्षण एवं विकास पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा कराए जाने की स्वीकृति दी गई है. योजना एवं विकास विभाग में सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी का पद सृजित किया गया है. इन पदों पर नियुक्ति पदस्थापना के फलस्वरूप राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में सांख्यिकी संबंधी आंकड़ों के संग्रह में और गतिशीलता आएगी.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.