City Post Live
NEWS 24x7

2 नए चेहरे आरसीपी सिंह और पशुपति पारस केंद्रीय कैबिनेट में हुए शामिल, आज शाम लेंगे शपथ

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव: केन्द्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार होने वाला है. वहीं, इसके लिए बिहार से दो नए चेहरों को शामिल किया गया है. दरअसल, जदयू के अध्यक्ष आरसीपी सिंह और एलजेपी से बगावत करने वाले पशुपति पारस का नाम शामिल किया गया है. वहीं, आज दोनों मंत्री पद की शपथ लेंगे. बता दें कि, जदयू से आरसीपी सिंह समेत चंदेश्वर चंद्रवंशी, रामनाथ ठाकुर और संतोष कुशवाहा  के नाम मंत्री पद के लिए सामने आये थे.

तो वहीं, अपना दल से अनुप्रिया पटेल, लोजपा के पशुपति पारस, निषाद पार्टी के प्रवीण निषाद (भाजपा सांसद) को भी जगह मिलने खबर सामने आ रही थी. वहीं, अब बिहार से 2 नए चेहरों को शामिल कर लिया गया है. बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल में होने वाला यह पहला मंत्रिपरिषद विस्तार होगा. सरकार दो साल पूरे कर चुकी है और इस दौरान उसे कोरोना वायरस की महामारी से भी लंबे समय तक जूझना पड़ा है.

खासकर कोरोना की दूसरी लहर के प्रकोप से सरकार की छवि पर भी असर पड़ा है. ऐसे में मंत्रिपरिषद विस्तार में प्रधानमंत्री सामाजिक समीकरणों, सहयोगी दलों को साधने, आने वाले चुनावों की रणनीति के साथ इस बात का भी ध्यान रखेंगे. सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते एक माह में अपने सभी मंत्रियों के कामकाज की विस्तृत समीक्षा कर चुके हैं. वहीं, समीक्षा में जिनका प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा है, उन्हें बाहर का रास्ता दिखाने को लेकर भी खबरें सामने आई थी.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.