सिटीपोस्टलाईव: लम्बे समय के इंतज़ार के बाद बिहार बोर्ड के 12वी क्लास के नतीजे 14 मई तक जारी किये जा सकते हैं| वहीँ 10वीं के रिजल्ट के लिए अभी एक और महीने इंतज़ार करना पड़ सकता है| हालांकि बोर्ड के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि नहीं की है। रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboard.ac.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इस साल 10वीं की परीक्षा में 17.70 लाख और 12वीं में 12.80 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। गौरतलब है कि बिहार बोर्ड की परीक्षा के दौरान इस वर्ष सरकार के तरफ से काफी ठोस कदम उठाये गये थे| बोर्ड ने इस साल दसवीं की परीक्षा का आयोजन 21 फरवरी से 28 फरवरी के बीच किया था जबकि 12वीं की परीक्षाएं 6 फरवरी से 16 फरवरी तक चली थीं। जिसके बाद मई के पहले महीने में इसकी रिजल्ट आने की आसार नजर आ रहे थे लेकिन किसी कारणवश इसमें देरी हो रही है|
Comments are closed.