डाॅ श्रीकृष्ण सिंह की 131वीं जयंती पर, CM नीतीश ने माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार केसरी स्व डाॅ श्रीकृष्ण सिंह की जयंती के अवसर पर राजकीय जयंती समारोह का आयोजन पटना में मुख्य सचिवालय के प्रांगण में स्थित श्रीकृष्ण सिंह के प्रतिमा स्थल के निकट आयोजित की गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार, पथ निर्माण मंत्री नन्द किशोर यादव, विधायक श्याम रजक, विधायक अरूण कुमार सिन्हा, विधान पार्षद संजय सिंह उर्फ गाॅधीजी, पूर्व महासचिव नागरिक परिषद छोटू सिंह सहित अनेकों सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने भी बिहार केसरी की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर उन्हें शत्-शत् नमन किया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के कलाकारों द्वारा आरती पूजन, भजन, कीर्तन एवं देशभक्ति गीत का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
आघुनिक बिहार के निर्माता डा. श्री कृष्ण सिंह स्वतंत्रता-संग्राम के अग्रगण्य सेनानियों में से रहे है। इनका का सम्पूर्ण जीवन राष्ट्र एवं जन-सेवा के लिये समर्पित था । स्वाधीनता की प्राप्ति के बाद बिहार के नवनिर्माण के लिए उन्होंने जो कुछ किया उसके लिए बिहारवासी सदा उनके ऋणी रहेंगे। राजनीतिक जीवन के दुर्धर्ष संघर्ष में निरन्तर संलग्न रहने पर भी जिस स्वाभाविकता और गम्भीरता के साथ वे अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करते थे वह आज के युग मे अत्यन्त दुर्लभ है। सत्य और अहिंसा के सिद्धांत में उनकी आस्था अटल थी।
Comments are closed.