1000 ट्रेन दिल्ली से खुलेगी तब होगी 12 लाख श्रमिकों की बिहार वापसी! पप्पू यादव की डिमांड रोज खुले 25 ट्रेनें’
1000 ट्रेन दिल्ली से खुलेगी तब होगी 12 लाख श्रमिकों की बिहार वापसी! पप्पू यादव की डिमांड रोज खुले 25 ट्रेनें’
सिटी पोस्ट लाइवः लाॅकडाउन में बिहारी मजदूरों के लिए दिल्ली से पहली ट्रेन आज खुलने वाली है। हांलाकि यह बात पहले से कही जा रही है कि बिहार के लाखों मजदूरों की बिहार वापसी रोज खुलने वाली कुछेक ट्रेनों से नहीं हो सकती। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा है कि-‘बिहार के 12 लाख श्रमिक बिहार में हैं और उनकी बिहार वापसी के लिए 1000 ट्रेनों की जरूरत पड़ेगी।
दिल्लीNCR में करीब 12लाख बिहारी श्रमिक हैं।उन्हें बिहार ले जाने के लिए 1000ट्रेन की जरूरत पड़ेगी।हर दिन दस ट्रेन चलेगी तब भी 100 दिन लग जाएगा।
अभी तक एक भी ट्रेन दिल्ली से बिहार नहीं गई है।अतः रेल मंत्रालय बिहार सरकार से बात कर कम-से-कम 25 ट्रेन/दिन दिल्ली से बिहार के लिए चलाए।
— Sewak Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) May 8, 2020
उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है-‘ दिल्ली एनसीआर में करीब 12 लाख बिहारी श्रमिक हैं। उन्हें बिहार ले जाने के लिए 1000 ट्रेन की जरूश्रत पड़ेगी। हर दिन दस ट्रेन चलेगी तभी 100 दिन लग जाएगा। अभी तक एक भी ट्रेन दिल्ली से बिहार नहीं गई है। अतः रेल मंत्रालय बिहार सरकार से बात कर कम से कम 25 ट्रेन दिन दिल्ली से बिहार के लिए चलाए।’
Comments are closed.