सुशिल मोदी ने कहा-‘अल्पेश ठाकोर ने बिहारियों पर कराए हमले’, CM रूपाणी से की बात
सिटी पोस्ट लाइव : गुजरात में बिहारियों पर हुए हमले को बिहार सरकार ने बहुत गंभीरता से लिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस हमले से दुखी और नाराज हैं. बनासकांठा रेपकांड के बाद मेहसाणा और कुछ अन्य इलाकों में बिहार के लोगों के साथ मारपीट और हिंसा की गई थी. घबराहट में बिहार के लोगों का पलायन शुरू हो गया और शुक्रवार सुबह तक बिहार आने वाली रेलगाड़ियों में तिल रखने तक की जगह नहीं थी. इस बीच खबर आ रही है कि बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से टेलीफोन पर बात कर वहां रह रहे बिहारियों पर हुए हमले के बारे में जानकारी ली है. बातचीत करने के बाद सुशिल मोदी ने बताया कि बनासकांठा में 14 महीने की बच्ची के साथ रेप के बाद कांग्रेस के बिहार प्रभारी अल्पेश ठाकोर के लोगों ने बिहारियों पर हमला किया है.
सुशील मोदी ने कहा, “रूपाणी जी ने कहा है कि डीजीपी को बिहार के लोगों की सुरक्षा के इतंजाम करने के आदेश दिए गए हैं. रेप के मामले में अब तक 12 लोग गिरफ्तार किए गए हैं. ये घटना दो दिन पहले की है. उन्होंने मुझे भरोसा दिलाया कि बिहार के लोगों का खयाल रखा जाएगा क्योंकि गुजरात के कारोबार में इनका योगदान सबसे ज्यादा है.”
सुशील मोदी ने बताया कि हिंसा के पीछे कांग्रेस नेता अल्पेश ठाकोर के ठाकोर सेना का हाथ है. अल्पेश ठाकोर कांग्रेस पार्टी के बिहार प्रभारी सचिव भी हैं. यही नहीं कांग्रेस ने बिहार का प्रभारी भी गुजरात के शक्ति सिंह गोहिल को बनाया है.बिहारियों की पिटाई से बिहार में बहुत आक्रोश है. लोगों का कहना है कि अगर बलात्कार के लिए कोई दोषी है तो उसके खिलाफ कारवाई होनी चाहिए ना कि सभी बिहारियों को निशाना बनाया जाना चाहिए.
Comments are closed.