सलमान खुर्शीद घिरे विवादों में ,कहा- UPA शासन में ही बने थे पायलट
सिटी पोस्ट लाइव-विंग कमांडर अभिनंदन पर एक ट्वीट करने के कारण कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद इन दिनों विवादों में घिर गए हैं।कश्मीर में वायुसेना की स्ट्राइक और दुश्मनों के बीच फंसकर भी वहां से सुरक्षित लौट आए. वायुसेना के पायलट अभिनंदन को लेकर देश में हर बार की तरह इस बार भी राजनीति शुरू हो गई है. एक तरफ जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगे हैं.
वहीं इसी पार्टी के दूसरे वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद ने इस बात पर ख़ुशी जताई है कि अभिनंदन यूपीए शासन में फाइटर पायलट बने। सलमान खुर्शीद ने एक ट्वीट के जरिये कहा है की दुश्मन की आक्रमकता के सामने भारतीय प्रतिरोध के चेहरे विंग कमांडर अभिनंदन को बहुत-बहुत बधाई। संकट की परिस्थितियों में भी उन्होंने शानदार संतुलन और आत्मविश्वास दिखाया है हमें इस बात का गर्व है कि वे 2004 में एयरफोर्स में शामिल हुए और संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) के शासनकाल के दौरान एक मैच्योर फाइटर पायलट बने. सलमान खुर्शीद के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है .
उनके इस ब्यान से लोगों में नाराजगी दिख रही है .आपको बता दे कि इससे पहले इंदौर में शनिवार को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा था कि सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत मांगना कोई गलत बात नही है यदि कोई उसका सबूत मांग रहा है तो भारत सरकार को सबूत देकर उनका मुंह बंद कर देना चाहिए। विंग कमांडर की रिहाई को लेकर उन्होंने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को बधाई भी दी. आपको बता दे कि 27 फरवरी को अभिनन्दन पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा पकड़े गये थे. पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों के साथ हुई एक झड़प के दौरान उनका मिग 21 विमान गिर गया था। लेकिन उन्होंने अपने विमान के गिरने से पहले पाकिस्तानी वायुसेना के एफ – 16 को मार गिराया था.
Comments are closed.