दरभंगा : पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सीताराम चौधरी की अध्यक्षता में उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करने के पश्चात संगोष्ठी में भाग लिया. वक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए कहा कि जिस कम्प्युटर, आईटी, मोबाईल का हमलोग उपयोग करते हैं. इस सबके संचार क्रांति के जनक राजीव गांधी थे. भारत को विश्व पटल पर लाने में उनकी अहम भूमिका थी. वक्ताओं ने कहा कि देश की तरक्की के लिए विज्ञान और युवाओं को एक साथ आगे बढ़ाने की कोशिश उन्होंने की थी. विचार व्यक्त करने वालों में डॉ. कमरूल हसन, राम नारायण झा, डॉ. पवन कुमार चौधरी, अरूण कुमार झा, राम पुकार चौधरी, अखिलेश कुमार चौधरी, गणेश सिंह, राधा प्रसाद, दिनेश गंगनानी, राजकुमार पासवान, सुशील सिंह, अमरेन्द्र अमर, मनोज झा, त्रिभुवन कुमार, शम्भु यादव, उषा चौधरी, निखिल झा आदि शामिल थे.
Comments are closed.