City Post Live
NEWS 24x7

लालू की लालटेन ख़तरे में, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव, पटना : आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहीं है. चुनाव आयोग ने वर्ष 2014-15 का हिसाब-किताब न देने पर राष्ट्रीय जनता दल को नोटिस जारी किया है. साथ ही 20 दिनों के भीतर इसका जवाब देने को कहा है. आयोग ने कहा कि जवाब न मिलने पर पार्टी का चुनाव चिह्न रद्द किया जा सकता है. सुप्रीम कोर्ट के निदेर्शानुसार प्रत्येक पार्टी को हर वित्तीय वर्ष के अगले साल 31 अक्टूबर तक वार्षिक लेखा परीक्षा की रिपोर्ट पेश करनी होती है लेकिन राजद ने 31 अक्टूबर 2015 तक वर्ष 2014-15 के लिए अपनी रिपोर्ट नहीं पेश की. उल्लेखनीय है कि इसके उल्लंघन में आयोग किसी भी मान्यता प्राप्त दल की मान्यता को निलंबित करने के लिये अधिकार संपन्न है. उच्चतम न्यायालय के आदेशानुसार सभी राजनीतिक दलों को तय समयसीमा के भीतर चुनाव आयोग को अपनी वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट पेश करना अनिवार्य है. देश में सात राष्ट्रीय दलों सहित 49 राज्यस्तरीय मान्यता प्राप्त दल हैं.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.