सिटीपोस्टलाईव: बिहार में राजद पार्टी की मुश्किल कम होने का नाम नहीं ले रही हैं| राजद प्रदेश अध्य्क्ष रामचंद्र पूर्वे के खिलाफ एमपी-एमएलए की स्पेशल कोर्ट ने रामचंद्र पूर्वे के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है। ख़बरों के मुताबिक़ उनपर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने का मामला दर्ज है। जानकारी के अनुसार रामचंद्र पूर्वे पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने का आरोप है| बिहार विधानसभा चुनाव 2015 में सीतामढ़ी में आदर्श आचार संहिता का मामला दर्ज कराया गया था। इसी मामले में कोर्ट ने निर्देश जारी किया है। गौरतलब है कि राजद प्रदेश अध्य्क्ष रामचंद्र पूर्वे लालू प्रसाद के काफी करीबी माने जाते हैं, ऐसे में उनकी गिरफ़्तारी का निर्देश बिहार की राजनीति में एक नया मोड़ ला सकता है|
Read Also
Comments are closed.