बीजेपी दुनिया का सबसे विशाल और विश्वसनीय दल : योगी

City Post Live - Desk

सिटीपोस्ट लाईव : बीजेपी को दुनिया का सबसे बडा राजनीतिक दल और विश्वसनीयता का प्रतीक बताते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि केन्द्र और बीजेपी शासित राज्यों में विकास और सुशासन की बदौलत पार्टी लोकप्रियता के नए आयाम गढ रही है। योगी विधान परिषद के उम्मीदवारों को नामांकन करने से पहले सम्मानित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 8-9 माह पहले विधान परिषद की सदस्यता से इस्तीफा देकर कुछ विपक्षी दलों के लोगों ने उनके और उनके साथियों के लिये सीट छोड़ी थी। बीजेपी ने उन लोगों को फिर से विधान परिषद का उम्मीदवार बनाकर विश्वसनीयता का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि विकास और सुशासन को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्थापित किया है।

Share This Article