City Post Live
NEWS 24x7

रिम्स से पटना जाने के लिए सुबह से तैयार बैठे हैं लालूजी, हरी झंडी मिलने का कर रहे इंतज़ार

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाईव : आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव अपने बेटे की शादी में भाग लेने आने के लिए रिम्स में तैयार बैठे हैं.लेकिन अभीतक उन्हें वहां से निकलने के लिए हरी झंडी नहीं  मिली है. उनके साथ रांची में कैंप कर रहे भोला यादव ने बताया कि साहब सुबह से ही पटना जाने को तैयार हैं.लेकिन अभीतक कोई संदेश अर्कार की तरफ से नहीं आया है. उम्मीद है कि बारह बजे के बाद ही वो पटना के लिए प्रस्थान कर पायेगें.भोला यादव ने कहा कि मेडिकल जांच कल ही हो चूका है.रिपोर्ट ओके है लेकिन फिर भी जाने के लिए अभीतक हरी झंडी का इंतज़ार है.

लालू यादव अब अपने बेटे की शादी में शामिल होंगें.लालू यादव के शादी में उपस्थित रहने के कारण शादी समारोह में देश भर के तमाम बड़े नेताओं के जुटने का अनुमान है.यह शादी विपक्ष की एकता का एक बड़ा मंच नजर आएगा.गौरतलब है कि सोमवार को ही सिटीपोस्ट लाईव ने रिपोर्ट दे दी थी कि लालू यादव का पे रोल का आवेदन झारखण्ड सरकार ने मंजूर कर लिया है और उनका मेडिकल हो जाने के बाद कभी भी उन्हें पेरोल पर छोड़ने का एलान हो सकता है.झारखण्ड सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोमवार को आवेदन मिलने के साथ ही मुख्यमंत्री ने मंजूरी दे दी थी .लेकिन अभीतक एलान इसलिए नहीं हुआ है क्योंकि कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है.अब से थोड़ी देर में यानी दस बजे तक आधिकारिक एलान हो जायेगा.

लालू यादव के पेरोल के लिए आवेदन देनेवाले आरजेडी विधयक भोला यादव ने बताया कि पटना के लिए निकलने के लिए सुबह से ही लालू यादव तैयार बैठे हैं.जैसे ही आदेश आएगा वो पटना के लिए प्रस्थान करेगें.अगर समय से आदेश आ गया तो प्लेन से आयेगें नहीं तो सड़क मार्ग से पटना के लिए निकलेगें.किसी भी हालत में आज लालू यादव अपने परिवार के साथ होंगें. लालू यादव के परिजनों ने उनके स्वागत के लिए विशेष तैयारी की है.राबड़ी देबी ने उनके लिए आरती की थाली अभी से सजा लिया है.घर का माहौल अचानक बदल गया है.

ये भी पढ़ें- लालू प्रसाद के साथ हुआ अमानवीय व्यवहार- शत्रुघ्न सिन्हा

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.