सिटी पोस्ट लाईव : चारा घोटाले के अभियुक्त आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दिल्ली एम्स से आज रांची रिम्स में शिफ्ट हो गए. दिल्ली एम्स से रांची रिम्स के लिए जब ट्रेन से लालू यादव को रांची ले जाया जा रहा था, दिल्ली रेलवे स्टेशन पर खूब हाई-वोल्टेज ड्रामा हुआ. लालू यादव के समर्थक तो विरोध और हंगामा कर ही रहे थे ,बीमार लालू यादव ने भी एक पुलिस अधिकारी को धकिया दिया. अपनी नाराजगी की वजह लालू यादव ने बताते हुए कहा कि, ‘पता नहीं किस बात के लिए यह दारोगा कह रहा है कि बैक हो जाइए..इनका एसपी बोल रहा है…एसपी हमारा बॉस है क्या ? जबतक अस्पताल से बात नहीं होगी…तो इसके बात पर हम कैसे जाएंगे।’इससे पहले लालू यादव को जिस वक्त AIIMS से डिस्चार्ज किया जा रहा था, उस वक्त उनके कुछ समर्थकों ने अस्पताल में कथित तौर पर हंगामा भी किया. इस बारे में AIIMS प्रशासन ने हौज खास थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है. पुलिस को दी गई शिकायत में AIIMS प्रशासन ने कहा है कि सोमवार दोपहर सवा 12 बजे के आस-पास करीब 8-10 अज्ञात बदमाशों ने अस्पताल के स्टाफ से बदसलूकी की और हंगामा किया. शिकायत में कहा गया है कि ये बदमाश लालू यादव को डिस्चार्ज किए जाने का विरोध कर रहे थे और उन्होंने तोड़फोड़ भी की.
Comments are closed.