City Post Live
NEWS 24x7

तेजस्वी ने सीएम नीतीश से पूछा, BJP को बिहार चुनाव में किसने हराया था

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव : कर्नाटक चुनाव में बीजेपी ने सर्वाधिक सीटों पर जीत हासिल की है. इस पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बधाई दी. जिसपर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने तंज कसा है. सीएम नीतीश ने ट्विट कर लिखा कि भारतीय जनता पार्टी को कर्नाटक में सर्वाधिक सीटों पर जीत हासिल करने के लिए हार्दिक बधाई.

इस पर तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी को बिहार चुनाव में किसने हराया था? बीजेपी आज बिहार में क्यों, कैसे और किसलिए सरकार में है? बिहार की जनता ने जिन पार्टियों को नं-2 और नं-3 पर धकेला वो सरकार में है और नं-1 विपक्ष में क्यों?

गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है.  कांग्रेस दूसरे नंबर पर और जेडीएस तीसरे नंबर पर आई है. बीजेपी के सीएम पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक के राज्यपाल वाजूभाई वाला से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा किया. वहीं, कांग्रेस ने तीसरी बड़ी पार्टी जेडीएस को समर्थन देने की घोषणा कर दी है. इसके बाद जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे. कुमारस्वामी ने कहा कि कांग्रेस द्वारा जेडीएस को दिए गए पत्र के आधार पर हमने कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए अपना दावा कर दिया है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.