सिटी पोस्ट लाइव : कर्नाटक चुनाव में बीजेपी ने सर्वाधिक सीटों पर जीत हासिल की है. इस पर बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने बधाई दी. जिसपर बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने तंज कसा है. सीएम नीतीश ने ट्विट कर लिखा कि भारतीय जनता पार्टी को कर्नाटक में सर्वाधिक सीटों पर जीत हासिल करने के लिए हार्दिक बधाई.
भारतीय जनता पार्टी को कर्नाटक में सर्वाधिक सीटों पर जीत हासिल करने के लिए हार्दिक बधाई।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) May 15, 2018
इस पर तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी को बिहार चुनाव में किसने हराया था? बीजेपी आज बिहार में क्यों, कैसे और किसलिए सरकार में है? बिहार की जनता ने जिन पार्टियों को नं-2 और नं-3 पर धकेला वो सरकार में है और नं-1 विपक्ष में क्यों?
आदरणीय चाचा जी, ज़रा बताइये
बिहार में सर्वाधिक सीटों वाली पार्टी का नाम क्या है?
BJP को बिहार चुनाव मे किसने हराया था?
BJP आज बिहार में क्यों,कैसे और किसलिए सरकार मे है?
बिहार की न्यायप्रिय जनता ने जिन पार्टियों को नं-2 और नं-3 पर धकेला वो सरकार मे है और नं-1 विपक्ष मे।क्यों? https://t.co/TSilxlBmRv
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 15, 2018
गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है. कांग्रेस दूसरे नंबर पर और जेडीएस तीसरे नंबर पर आई है. बीजेपी के सीएम पद के उम्मीदवार बीएस येदियुरप्पा ने कर्नाटक के राज्यपाल वाजूभाई वाला से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा किया. वहीं, कांग्रेस ने तीसरी बड़ी पार्टी जेडीएस को समर्थन देने की घोषणा कर दी है. इसके बाद जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे. कुमारस्वामी ने कहा कि कांग्रेस द्वारा जेडीएस को दिए गए पत्र के आधार पर हमने कर्नाटक में सरकार बनाने के लिए अपना दावा कर दिया है.
Comments are closed.