City Post Live
NEWS 24x7

चाचा नीतीश को देख बेहद खुश हुए तेजप्रताप, बहु को गुलदस्ते के साथ दिया आशीर्वाद

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाईव : आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजप्रताप यादव की शादी शाही तरीके से हो रही है. तेजप्रताप 10 सर्कुलर रोड से भगवान शिव की तर्ज पर हाथी घोड़े और भूत प्रेत का वेश बनाए बारातियों के साथ अपनी बारात लेकर निकले. शेरवानी पहने हुए तेजप्रताप गाड़ी के आगे वाली सीट पर बैठ कर अपने पिता को पिछली सिट पर बिठाए 10 सर्कुलर रोड से हवाई अड्डा होते हुए वेटनरी कॉलेज परिसर ग्राउंड पहुंचे. द्वार पूजा के बाद तेजप्रताप और ऐश्‍वर्या ने एकदूसरे को जयमाला पहनाई और बड़ों का आशीर्वाद लिया. ऐश्वर्या लाल रंग के शादी के जोड़े में तेजप्रताप से पहले ही वेटनरी ग्राउंड पहुंच कर इंतज़ार कर रही थीं. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश ने बहु ऐश्वर्या को गुलदस्ते के    साथ आशीर्वाद दिया तो वहीं तेजप्रताप चाचा नीतीश को देख बेहद खुश हुयें और पैर छुए.बारात को यादगार बनाने के लिए 25 बैंड की व्यवस्था हैं.पटना सिटी, आरा, लोहरदगा और मुजफ्फरपुर के लगभग एक हजार  बैंड में 50 कलाकार बारातियों को झुमने के लिए मजबूर कर दे रहे हैं.सबसे ख़ास बात- डेढ़ सौ घोड़े ,पांच हाथी और पांच ऊंट हैं ऐसे सजे हैं मानों  शिव की बरात निकली हो. झांकियों में पांच पांच की टोली हैं,सब भूत प्रेत यानी शिव के गण का रूप धारण किये हुए हैं.भगवान शंकर के भक्त तेजप्रताप ने अपनी बरात को उन्ही की बरात की तर्ज पर सजाया है.लड़की पक्ष की ओर से अतिथियों का स्वागत वेटनरी मैदान में किया गया. वरमाला के लिए खास तरह से स्टेज तैयार कर लिया गया.जयमाला के बाद अतिथियों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया. मंच इतना ऊंचा है कि करीब 20 हजार लोग आसानी से वर-वधु को देख सकते हैं. मंच के पास ही डांस फ्लोर बनाया गया है और आर्केस्ट्रा एवं डीजे की व्यवस्था भी की गई है.बाराती खूब डांस कर रहे हैं.मेहमानों के बैठने की व्यवस्था को वातानुकूलित (एसी) किया गया है. परिसर में मेहमानों के खाने के लिए करीब 50 स्टॉल बनाए गए हैं.शादी में  हजारों समर्थक  पहुंचे  हुए हैं.mukhyma

 

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.