सिटी पोस्ट LIVE – बेगूसराय में बिहार विधान परिषद 19 बेगूसराय खगड़िया स्थानीय प्राधिकार निर्वाचन क्षेत्र की बेगूसराय कृषि बाजार समिति में हुई मतगणना में कांग्रेस प्रत्याशी राजीव कुमार ने दो बार एमएलसी रह चुकेहै कांग्रेस प्रत्याशी राजीव कुमार ने कांग्रेस प्रत्याशी राजीव कुमार ने रजनीश कुमार सिंह को शिकस्त दी । प्रथम वरीयता की मतों में कांग्रेस प्रत्याशी राजीव कुमार को 1979 मत मिला, भाजपा प्रत्याशी रजनीश कुमार को 1809 मत और मनोहर कुमार यादव (राजद) प्रत्याशी को 1278 मत प्रथम वरीयता की मतगणना में मत मिला! ।राजीव कुमार प्रथम वरीयता के मतो में रजनीश कुमार आगे हो गए थे।
जनप्रतिनिधियों की आवाज को बुलंद करूंगा ।
बाद में दूसरे वरीयता की गिनती में राजीब कुमार ने अपनी बढ़त बनाये रखा। जीत के बाद राजीव कुमार ने सबसे पहले अपने पिता माता और वोटरों को धन्यवाद दिया और उन्होंने कहा कि जो संकल्प है लिया है उसे अवश्य पूरा करूंगा उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को नमन किया साथ ही साथ अपने पिताजी को भी उन्होंने याद किया । इस मौके पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा की प्रथम सत्र में ही जो प्रतिनिधि जीत कर आए हैं उनके सहयोग से जनप्रतिनिधियों की आवाज को बुलंद करूंगा ।