सुपौल : कोसी नदी से निकली 84 किलो की मछली, देखने के लिए उमड़ी भीड़
सिटी पोस्ट लाइव, सुपौल : नेपाल के हिमालय से बिहार के सुपौल होकर निकलने वाली कोसी नदी से आज मछुआरों ने 84 किलो वजन वाली एक मछली को निकाली है. एक मनुष्य से भी बड़े आकार वाली मछली को देखने के लिए सुपौल के सरायगढ़ बाजार में लोगों की भीड़ उमड़ रही है और सरायगढ़ बाजार में मछली आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. जानकारी के अनुसार सुपौल के भपटियाही थाना क्षेत्र के सरायगढ़ बाजार के समीप कोसी नदी में मिली. मछली मारने वाले लोगों ने देर रात इस मछली को जाल में फंसाया था.बघायर नामक 84 किलो की मछली जैसे ही मछली वाले ने बाजार लाया तो देखने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा. मछली वाले ने बताया कि इस बड़ी मछली को फंसना तो दूर की बात है, इससे पहले अपनी जिंदगी में इससे बड़ी मछली नहीं देखी. फिलहाल इस मछली को खरीदने के लिए पहले से लोग बुकिंग शुरु कर दिये हैं. बेचने वाले ने बताया कि 200 रुपये प्रति किलो इस मछली को बेचना है. खरीदार भी तैयार है, लिहाजा कोई दिक्कत नहीं है. वहीं, सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड के प्रमुख विजय कुमार यादव ने बताया कि इस क्षेत्र में काफी दिनों बाद इतनी बड़ी मछली पकड़ के आई है. इसलिए लोगों में यह मछली आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
Comments are closed.