कांग्रेस का ऐलान, जनता से राय के बाद उनके मुद्दे घोषणा पत्र में होंगे शामिल
सिटी पोस्ट लाइव : कांग्रेस पार्टी ने तय किया है कि जो मुद्दे व विषय जनता की रायशुमारी में सामने आएंगे वहीं उसके चुनावी घोषणापत्र में शामिल किए जाएंगे. इसके लिए पार्टी राष्ट्र के अलग-अलग स्थानों व समाज के विभिन्न वर्गों के बीच जाकर रायशुमारी करेगी. कांग्रेस पार्टी 2019 के चुनावों के लिए घोषणापत्र के अतिरिक्त पांच राज्यों के चुनावों को ध्यान में रखकर भी मुद्दे व जनता की राय लेगी. मध्य प्रदेश में पार्टी घोषणापत्र की तर्ज पर वचनपत्र पेश करेगी .
कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की अध्यक्षता में शनिवार को हुई घोषणा लेटर कमेटी की मीटिंग में 23 सब कमेटियां गठित की गई हैं जिनकी जिम्मेदारी किसान, व्यापारी, युवा, एक्स सर्विस मैन, महिलाएं व अन्य पेशेवरों से वार्ता कर उनके सुझाव व विचारों को जुटाना है . पार्टी उसी फीडबैक के आधार पर घोषणापत्र तैयार करेगी .
कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष के साथ कोर कमेटी के नौ नेताओं की भी मीटिंग हुई जिसमें तय हुआ है कि रॉफेल लड़ाकू विमान सौदे, पेट्रोल-डीजल-रसोई गैस की कीमतें व विजय माल्या के मामले को पार्टी जोरशोर से उठाएगी . मीटिंग में बोला गया कि मोदी गवर्नमेंट के आर्थिक मोर्चे की नाकामियों व करप्शन के मुद्दे पर घेरा जाएगा.
इन मुद्दों को उठाकर मोदी गवर्नमेंट खासकर पीएम नरेंद्र मोदी पर सीधा निशाना होगा . बीजेपी मोदी को आगे करके जो छवि बनाती रही है उसे आगामी राज्यों के विधानसभा चुनावों में इन्हीं मुद्दों से डैमेज किया जाएगा . कोर कमेटी की मीटिंग में तय हुआ है कि पार्टी ग्रामीणों से जुडने के लिए कांग्रेस पार्टी ग्राम समितियों का गठन भी करेगी .
Comments are closed.