सिटीपोस्टलाईव: कर्नाटक विधानसभा के चुनाव के परिणाम आने के बाद से पुरे देश की राजनीति में उठा-पटक चल रही है. बीजेपी की सरकार बनते बनते रह गयी तो वहीँ कांग्रेस और जेडीएस ने एक साथ मिलकर मोदी के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए सरकार बनाने का फैसला लिया. कर्नाटक में एक महीने में आज दूसरा फ्लोर टेस्ट होने वाला है. गौरतलब है कि कुमारस्वामी ने 23 माय को शपथ ग्रहण किया था जिसके बाद आज उन्हें बहुमत साबित करना है. लेकिन क्या कुमारस्वामी आज बहुमत साबित कर पाएंगे या येदुरप्पा की तरह ही उन्हें भी इस्तीफा देना पड़ेगा, यह बड़ा सवाल है.
बहुमत के लिए कांग्रेस-जेडीएस को 112 विधायकों की ज़रुरत है जबकि राज्य में 224 विधानसभा सीटों में से 222 पर ही चुनाव हुए थे. आपको बता दें कि कुमारस्वामी ने दो सीटों पर चुनाव जीता था, जिसमें से 1 सीट को उन्हें छोड़ना पड़ेगा. बीजेपी जिस तरह से लगातार कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों को खरीदने की कोशिश कर रही है, ऐसे में कांग्रेस और जेडीएस का डरना तो लाजमी है कि कहीं कोई विधयक मौके पर से गायब ना हो जाये. कांग्रेस और जेडीएस ने इसी वजह से सभी विधायकों को फ्लोर टेस्ट शुरू होने से पहले तक होटल में रखा है बहुमत साबित होने से पहले किसी तरह की परेशानी ना हो. बहरहाल पुरे देश की नजर कर्नाटक के आज के फ्लोर टेस्ट पर टिकी हुई है कि आखिर कुमारस्वामी बहुमत साबित कर पाएंगी या उन्हें भी येदुरप्पा की तरह ही इस्तीफा देना पड़ेगा.
यह भी पढ़ें – जारी है शराब तस्करी का खेल,समस्तीपुर से 10 लाख की शराब बरामद
Comments are closed.