City Post Live
NEWS 24x7

अच्छे काम का जिक्र नहीं होता लेकिन कोई चप्पल फेंके तो बन जाती है बड़ी खबर

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

अच्छे काम का जिक्र नहीं होता लेकिन कोई चप्पल फेंके तो बन जाती है बड़ी खबर

सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने उप्पर चप्पल फेंके जाने की खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित किये जाने, खबरिया चैनलों में बढ़ा चढ़कर दिखाए जाने और सोशल मीडिया में वायरल किये जाने से बेहद आहत हैं. उन्होंने अपनी पीड़ा का ईजहार करते हुए कहा कि  आप लाख चाहे अच्छे काम करो आपकी चर्चा कम होती है. लेकिन आपके उपर जैसे ही कोई चप्पल फेंक दे आपकी चर्चा चारों ओर होने लगती है. पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि आज समाज में सबसे ज्यादा कटुता पैदा हुई है. कुछ लोग घृणा का माहौल बनाने में लगे हैं. इसमें सोशल मीडिया का भी खूब सहारा लिया जा रहा है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि समाज में टकराव पैदा करने की कोशिश हो रही है. पिछले कुछ समय से वातावरण को लगातार बिगड़ा जा रहा है. सीएम ने कहा कि सबका अपना अपना विचार है. लेकिन कुछ लोग ज्यादा ही पावर का दम्भ पाले हैं पर ये पावर ज्यादा दिन तक रहने वाला नहीं है. नीतीश ने कहा कि कुछ लोग मेरे खिलाफ लगातार बोलते रहते हैं लेकिन मैं सिर्फ काम में लगा रहता हूँ. पटना में आयोजित दलित विकास कॉनक्लेव में नीतीश ने कहा कि हमने दलितों को सामर्थवान बनाने का संकल्प लिया हैं और उसे पूरा करूँगा. सीएम ने अपने न्याय के साथ विकास के नारे को दुहराते हुए कहा कि समाज में भाईचारा-सद्भाव बनाने के लिए वो सबकुछ करेगें.पूर्व मंत्री अशोक चौधरी के नेत्रित्व में पटना के अधिवेशन भवन में डीआईसीसीआई की तरफ से आयोजित बिहार में अनुसूचित जाति जनजाति के डेवलपमेंट कॉन्क्लेव में नीतीश कुमार ने जमकर अपने मन की भड़ास निकाली.

गौरतलब है कि गुरुवार को पटना में आयोजित छात्र समागम के कार्यक्रम में नीतीश कुमार की मौजूदगी में ही उनकी ओर मंच पर चप्पल फेंकने की कोशिश की गई थी. इस घटना के बाद पुलिस ने औरंगाबाद के एक युवक को हिरासत में ले लिया था. उस युवक को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया था. चप्पल फेंकवाने की जिम्मेवारी सवर्ण सेना के प्रमुख भागवत शर्मा ने लेते हुए खुली चुनौती सरकार को दी थी .उन्होंने कहा था कि सीएम पर चप्पल उन्होंने फेंकवाया था. सरकार में अगर दम है तो उन्हें गिरफ्तार कर दिखाए.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.