योगी ने दिया ममता को कुंभ में आने का न्योता, कहा-हो सकता है उन्हें सद्बुद्धि मिलेगी
सिटी पोस्ट लाइव : 2019 लोकसभा चुनाव को देखते हुए अब भाजपा ने अपने स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को मैदान में उतार दिया है। चुनावी मैदान में उतरते ही योगी ने ममता सरकार पर एकाएक वार किए। इस दौरान उन्होंने ममता को कुम्भ में भी आने का न्योता भी दे डाला। पहले भाजपा के हेलिकॉप्टर लैंडिंग की अनुमति नहीं मिलने, फिर सीबीआई जांच के मुद्दे पर सीधे केंद्र से टकराव, इन सबके बीच लोकसभा चुनाव 2019 से पहले पश्चिम बंगाल की राजनीति में जबर्दस्त हलचल है। वहीं अब यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को प्रयागराज कुंभ में आने का न्योता भी दे दिया।
योगी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हमारा संगठन काफी मजबूत हुआ है। इसी वजह से ममता बनर्जी हमारे कार्यक्रम रोकने का प्रयास कर रही हैं। पर्याप्त जगह होने के बावजूद हमें हेलिकॉप्टर लैंडिंग की अनुमति नहीं दी गई। मजबूरन हमें झारखंड में लैंडिंग करनी पड़ी। ममता बनर्जी के प्रति लोगों के मन में नफरत का भाव है। तृणमूल कांग्रेस घटिया स्तर की राजनीति कर रही है। योगी ने ममता पर तंज कसते हुए कहा, ममता बनर्जी कुंभ में आएं और यहां की स्वच्छता देखें। हो सकता है उन्हें सद्बुद्धि मिलेगी ताकि वो बंगाल के लोगों के साथ न्याय कर सकें।’ योगी ने शारदा चिटफंड मामले में जांच कर रही सीबीआई और कोलकाता पुलिस के बीच हुए टकराव को लेकर भी ममता को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा, ‘वो एक भ्रष्ट अधिकारी को बचाने का काम कर रही हैं।
Comments are closed.