उपराष्ट्रपति के रूप में वेंकैया नायडू का एक साल पूरा, लॉन्च हुई उनकी पुस्तक

City Post Live - Desk

उपराष्ट्रपति के रूप में वेंकैया नायडू का एक साल पूरा, लॉन्च हुई उनकी पुस्तक

सिटी पोस्ट लाइव : उपराष्ट्रपति और राज्यसभा सभापति के रूप में वेंकैया नायडू के एक साल पूरा होने पर एक किताब लॉन्च की गई. ‘मूविंग ऑन मूविंग फॉरवर्ड : ए ईयर इन ऑफिस’ के शीर्षक वाली 245 पृष्ठों की पुस्तक को प्रधानमंत्री मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री एच.डी. देवगौड़ा व मनमोहन सिंह, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के साथ अन्य की मौजूदगी में अनावरण किया गया.

इस मौके पर पीएम मोदी ने वेंकैया नायडू और अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया. उन्होंने कहा कि अटल जी वेंकैया नायडू को मंत्रालय देना चाहते थे. तब इस पर वेंकैया नायडू ने कहा कि मुझे ग्रामीण विकास मंत्री बना दीजिए. इसका कारण दिल से किसान होना है। वे किसानों की बेहतरी और खेती के लिए कुछ अच्छे कदम उठाना चाहते थे.

इस किताब में देश के कई मुद्दों सहित नया भारत बनाने के मिशन की बात का जिक्र है. यह पुस्तक 245 पृष्ठ वाली पुस्तक है. इसमें भारत को नई दिशा देने वाली चुनौती पर चर्चा है. आपको बता दें कि वेंकैया नायडू का जन्म एक जुलाई 1949 को हुआ था. ये भाजपा के अध्यक्ष के साथ साथ कई विभागों के मंत्री भी रहे हैं. इसके बाद 11 अगस्त 2017 को भारत के 13वें उपराष्ट्रपति के रुप में शपथ लिए थे.

Share This Article