सिटीपोस्ट लाइव: दिल्ली डेयरडेविल्स की खराब प्रदर्शन के वजह से कप्तानी छोड़ने का फैसला लेने वाले गौतम गंभीर ने अब एक और बड़ा फैसला लिया है| गौतम ने फैसला लिया है कि वह इस साल अपना आइपीएल का वेतन नहीं लेंगे| जानकारी के मुतबिक आइपीएल-11 में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन की जिम्मेदारी लेते हुए गौतम गंभीर ने दो करोड़ 80 लाख रुपये का अपना वेतन नहीं लेने का फैसला लिया है| दिल्ली ने अब तक कुल आइपीएल-11 में छह मैच खेले हैं, जिनमें से उसे पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा जिसके कारण दिल्ली अभी अंक तालिका में आठवें और अंतिम स्थान पर है। गंभीर ने यहां प्रेस वार्ता में कहा कि मैंने टीम के लिए पर्याप्त योगदान नहीं दिया। कप्तान होने के नाते मुझे जिम्मेदारी लेनी थी। हो सकता है कि मैं चीजों को बदलने के लिए अधिक बेताब था और इसका उलटा असर पड़ा। यह एक कारण हो सकता है। मैं दबाव नहीं झेल पा रहा था और जब आप ऐसा नहीं कर पाते हैं तो फिर आपको जिम्मेदारी लेनी होती है। मुझे लगता है कि यह सही समय था। इसलिए मैंने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। यह मेरा अपना फैसला है। फ्रेंचाइजी का कोई दबाव मुझ पर नहीं है। मैंने अपने इस फैसले के बारे में अपनी पत्नी से भी बात की थी। गंभीर ने कहा कि मैंने अकेले में इस पर गहन विचार किया। मैं दबाव नहीं ङोल पा रहा हूं। मैं इसके लिए बहुत अच्छी स्थिति में नहीं हूं।
Comments are closed.