यूनाइटेड यूथ फ्रंट का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन, केंद्र सरकार पर बोला हमला
सिटी पोस्ट लाइव : आज दिल्ली के जंतर मंतर पर यूनाइटेड यूथ फ्रंट का एक दिवसीय धरना और प्रदर्शन हुआ. यह प्रदर्शन मंडी हाउस से शुरू होकर जंतर मंतर तक पहुंचा. इस प्रदर्शन में देश भर के तमाम विपक्षी राजनीतिक दलों के युवा विंग के नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए. यह अपने आप में एक नए तरीके का प्रयोग है. क्योंकि अभी तक तमाम राजनीतिक दलों का गठबंधन बनता रहा है. लेकिन पहली बार युवा संगठनों का भी गठबंधन बना और उसके तहत आज धरना प्रदर्शन किया गया.
इस प्रोटेस्ट में तमाम विपक्षी राजनीतिक दलों के युवा नेता खासतौर पर यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव चंद्र यादव एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष धीरज ठाकुर, आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष वसीम अहमद युवा, राजद के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद कारी, इंडियन यूनाइटेड मुस्लिम मोर्चा के साबिर खान लिफ्ट के तमाम विंग के सभी युवा अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी युवा विंग के महासचिव इस में बहुजन समाज पार्टी शामिल नहीं हुई. इसके अलावा तमाम दलों के खासतौर पर विपक्षी दलों के युवा विंग के नेता शामिल हुए. और हर प्रदेश से भारी तादाद में कार्यकर्ता भी शामिल हुए.
इन लोगों ने एक साथ मिलकर केंद्र सरकार पर हल्ला बोला. सभी नेता बारी-बारी अपने तरीके से केंद्र सरकार की कमियां गिना रहे थे. बता दें इन लोगों ने राफेल डील, किसानों पर लाठीचार्ज, मॉब लिंचिंग की बढ़ती घटनाओं, महिलाओं पर अत्याचार, महंगाई, युवाओं की बेरोजगारी जैसे तमाम मुद्दों को लेकर जंतर-मंतर पर प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ें – लोकसभा चुनाव में बिहार के बेगुसराय से चुनाव लड़ेंगे कन्हैया कुमार, जावेद अख्तर करेंगे प्रचार
Comments are closed.