अयोध्या में विहिप की धर्मसभा से उद्धव ठाकरे ने किया किनारा, बीजेपी को लेकर दिया बड़ा बयान
सिटी पोस्ट लाइव : अयोध्या में राम मंदिर को लेकर हलचल तेज है. एक तरफ अपने तीन शिव सैनिकों के साथ शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे अयोध्या पहुंचे हुए हैं तो दूसरी तरफ विश्व हिन्दू परिषद की धर्मसभा भी आयोजित है. अयोध्या मामले से जुड़ी बेहद अहम खबर इस वक्त सामने आ रही है. खबर है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे विश्व हिन्दू परिषद की धर्मसभा में शामिल नहीं हुए हैं. हांलाकि पहले यह अटकलें लगायी जा रही थी कि उद्धव ठाकरे धर्म सभा में शामिल हो सकते हैं. धर्मसभा में शामिल होने की जानकारी खुद उद्धव ठाकरे ने मीडिया को दी.
उन्होंने कहा कि वे इस सभा में भाग नहीं ले रहे हैं. इस बीच विश्व हिन्दू परिषद की धर्मसभा का शुभारंभ हो चुका है. उद्धव ठाकरे हाल के दिनों में राम मंदिर को लेकर बीजेपी पर ज्यादा आक्रामक रहे हैं. हाल में उन्होंने पहले मंदिर फिर सरकार’ का नारा देकर राजनीति को गरमा दिया था. एक बार फिर आज शिवसेना प्रमुख ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वे कोई क्रेडिट लेने नहीं आए हैं लेकिन सरकार को अपनी स्थिति साफ करनी चाहिए.
उन्होंने मोदी सरकार को घेरते हुए कहा, श्चुनाव से पहले सब राम-राम करते रहे, फिर चुनाव के बाद आराम करते रहे.श् ठाकरे ने कहा कि सरकार बने या न बने लेकिन आयोध्या में राम मंदिर जरूर बनना चाहिए. उन्होंने कहा, श्चुनाव प्रचार के दौरान राम मंदिर मुद्दे का इस्तेमाल ना करें. हिन्दुओं की भावनाओं के साथ खिलवाड़ न करें.श् उन्होंने कहा कि दिन, साल और पीढ़ियां बीती जा रही हैं लेकिन राम लला का मंदिर नहीं बन रहा है .
ठाकरे ने कहा कि हिन्दू आज पूछ रहा है कि मंदिर कब बनेगा. साथ ही शिवसेना प्रमुख ने साफ किया कि वह राजनीति करने के लिए अयोध्या नहीं आये हैं, और ना ही उनका कोई छिपा एजेंडा है. जाहिर है राम मंदिर के नाम पर सियासत साधने की कोशिश में देश की राजनीति का पारा चढ़ा हुआ है. चुनावी मौसम में यह कवायद और जोर पकड़ने लगी है.
Comments are closed.