सिटी पोस्ट लाइव : अगर आप एयर इंडिया से हवाई यात्रा करने का सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए हैं. एयर इंडिया के इकोनॉमी क्लास यात्रा करने वाले यात्रियों को अब सफर के दौरान नाश्ता नहीं मिलेगा. कॉस्ट कटिंग और खाने की बर्बादी को रोकने के लिए एयरलाइंस ने यह कदम उठाया है. हालांकि एयरलाइंस का यह कदम केवल उन यात्रियों पर पड़ेगा, जिनकी यात्रा अवधि एक घंटे से कम की है.
आपको बता दें कि अब घरेलू यात्रियों को यात्रा के दौरान समोसा या फिर सैंडविच नहीं मिलेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार यात्री इसके खराब होने की शिकायत कर चुकें हैं. इस वजह से खाने की काफी बर्बादी होती है, जिससे कंपनी को भी काफी नुकसान होता था. समोसा, सैंडविच या फिर अन्य ताजे नाश्ते की जगह यात्रियों को अब मूंगफली और बिस्किट के पैकेट पकड़ा दिए जाएंगे, जिसको चबाकर के वो अपनी यात्रा पूरी कर सकेंगे. यह पैकेट दरवाजे के पास रखे जाएंगे, जिससे यात्री अपनी सुविधानुसार उठा सकते हैं. यह यात्रियों पर निर्भर करेगा कि वो यात्रा में खाएं या फिर साथ लेकर के जाएं.
एयरलाइन के इस कदम से उन्हें ऐसे नाश्ते को फ्रिज में रखने या फिर गर्म करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इससे विमानों पर बोझ कम होगा. पिछले साल एयर इंडिया ने इकोनॉमी क्लास में सभी तरह की घरेलू उड़ानों पर शाकाहारी खाना देने का ऐलान किया था. इसके साथ ही यात्रियों को मीठे में खीर अथवा चॉकलेट मिलेगी. इसके अलावा बिस्किट भी मिल सकते हैं. इसके साथ ही पनीर के स्थान पर आलू और झींगा व मछली के स्थान पर चिकेन मिलेगा. वहीं दोपहर और रात के खाने में पहले से मौजूद तीन डिश में भी कटौती करके दो कर दी गई है.
यह भी पढ़ें – एयरसेल-मैक्सिस मामले में पी चिदम्बरम को कोर्ट से मिली राहत,आठ अक्टूबर तक गिरफ्तारी पर लगी रोक
Comments are closed.