बारिश के कारण घरों में फंसे लोग, 700 फ्लाइट्स लेट और लगभग 90 ट्रेनें रद्द
जलभराव के कारण करीब 300 लोग अपने घरों में फंसे
बारिश के कारण घरों में फंसे लोग, 700 फ्लाइट्स लेट और लगभग 90 ट्रेनें रद्द
सिटी पोस्ट लाइव : मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में बारिश से जन-जीवन अस्त- व्सस्त है. सड़क, रेल और हवाई सभी यातायात प्रभावति है. बारिश की वजह से 90 ट्रेनों का परिचालन रद्द करना पड़ा है. जबकि जलभराव के कारण करीब 300 लोग अपने घरों में फंसे हुए हैं. इतना ही नहीं पिछले दो दिनों में 700 से ज्यादा फ्लाइट्स ने देरी से उड़ान भरी है. वहीं मौसम विभाग ने बुधवार तक बारिश होने की संभावना जताई है.
बता दें मुंबई में बीते पांच दिनों से लगातार बारिश हो रही है. पूरे शहर में बाढ़ जैसे दशा हैं. भारी बारिश के चलते, जल-लॉगिंग व बाधित रेल सेवाओं के कारण मुंबई डिब्बावालों ने भी आज अपनी सेवाओं को निलंबित कर दिया है. डीआरएम, वेस्टर्न रेलवे के मुताबिक भारी बारिश के कारण नालासोपारा में अप व डाउन लाइन पर सेवाएं रोक दी गई हैं. हालांकि, वेस्टर्न सबअर्बन पर लोकल ट्रेनें विरार से चर्चगेट के बीच 10 से 15 मिनट तक की देरी से चल रही हैं.
वहीं मौसम विभाग के मुताबिक 10 से 13 जुलाई के बीच ग्रेटर मुंबई, ठाणे, रायगढ़ व पालघर जिलों में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश के संभावना हैं. विभाग का कहना है कि अगले पांच दिन व बारिश होने की आसार है. मुंबई में सड़कों, पटरियों पर पानी भर जाने से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. स्कूल-कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं.
वहीँ बारिश को लेकर शिक्षा मंत्री कुछ अलग ही बयानबाजी कर रहे है. ऐसे मामले में महाराष्ट्र का शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने कहा है कि बारिश के कारण स्कूलें बंद करने की कोई जरूरत नहीं है. वहीं इस बारिश के कारण मुंबई में प्रशासन की लापरवाही भी सामने आई है. पक्की बनी हुई सड़कों ने भी गड्डो में तब्दील होकर प्रशासन की लापरवाही को सामने खड़ा कर दिया है, वहीं इन गद्दों के कारण गिरने से हुए एक्सीडेंट में एक महिला की मौत भी हो गई.
Comments are closed.