City Post Live
NEWS 24x7

आज CM नीतीश करेगें PM मोदी से बात, कर सकते हैं बड़ी मांग

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

आज CM नीतीश करेगें PM मोदी से बात, कर सकते हैं बड़ी मांग.

सिटी पोस्ट लाइव : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना वायरस संकट पर  आज सोमवार को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ विडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिये बातचीत करेगें.लॉकडाउन 3.0 के बाद कोविड-19 महामारी पर चर्चा की जाएगी. प्रधानमंत्री मोदी की बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. पीएम मोदी की बैठक में मुख्यमंत्री के साथ-साथ गृहमंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन, मुख्य सचिव, गृह सचिव, स्वास्थ्य सचिव और राज्यों के डीजीपी भी शामिल होंगे. सभी मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुझाव देंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोरोना पर होने वाली यह बैठक  आजो 3 बजे प्रस्तावित है. बैठक का पहला सत्र 3 बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक चलेगा. दूसरा सत्र 6 बजे से शुरू होगा फिर निष्कर्ष तक बैठक जारी रहेगी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमन्त्री से बातचीत करने के पहले सभी विभागों के अधिकारियों से बातचीत कर फीडबैक ले चुके हैं. आज वो कई बड़ी मांग PM से कर सकते हैं.उम्मीद है कि आज की बैठक के बाद प्रधानमंत्री लॉक डाउन को लेकर कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.

क्योंकि 17 मई को लॉक डाउन की अवधि पूरी हो रही है.इस बीच मंगलवार से 15 जोड़ी विशेष ट्रेनों का परिचालन भी शुरू हो रहा है. जाहिर है सरकार धीरे धीरे लॉक डाउन को ख़त्म करने की दिशा में पहल कर रही है. लेकिन जिस तरह से प्रवासी मजदूरों में संक्रमण की शिकायतें लगातार मिल रही हैं, लॉक डाउन में छूट से संक्रमण का खतरा बहुत बढ़ जाने की संभावना है.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.