बिहार से चलेगीं ये 19 जोड़ी ट्रेनें, ट्रेनों की पूरी लिस्ट देख लीजिए
अब 30 दिन पहले बुक करवा सकते हैं टिकट, स्पेशल ट्रेन में सात दिन पहले के टिकट ही उपलब्ध.
सिटी पोस्ट लाइव : एक जून से रेलवे 200 अतिरिक्त ट्रेनों का परिचालन शुरू अरने जा रहा है. रेलवे बोर्ड ने पटना समेत पूर्व मध्य रेल क्षेत्र में 19 जोड़ी ट्रेनें चलाने की मंजूरी दे दी है.इन ट्रेनों में अब यात्री 30 दिन पहले तक की बुकिंग करवा सकते हैं. ऐसे फैसले के बाद यह साफ है कि अब सभी यात्रियों को कन्फर्म टिकट दी जाएंगी.फिलहाल स्पेशल ट्रेन में सात दिन पहले के टिकट ही मिल पा रहे थे.
रेलवे ने स्पष्ट कर दिया है कि इन ट्रेनों में यात्रियों को लिनेन और ब्लैंकेंट नहीं मिलेगा. इसके साथ ही स्टेशन पर विशेष प्रबंध भी किए जाएंगे. कोरोना को देखते हुए स्टेशन पर यात्रियों के आने और जाने के लिए अलग अलग गेट होंगे. कोशिश इस बात की होगी कि यात्रियों के चेहरे एक दूसरे से नहीं मिल पाएं.यात्रियों को आरोग्य सेतु एप इंस्टॉल करना होगा. उन्हीं यात्रियों को स्टेशन में एंट्री मिलेगी जिसके पास कन्फर्म टिकट ई टिकट होगा.
बिहार से चलेने वाली ट्रेनों की लिस्ट(train list)
दानापुर से बंगलुरु संघमित्रा एक्सप्रेस
शालीमार से पटना दुरंतो एक्सप्रेस
अहमदाबाद से दरभंगा साबरमती एक्सप्रेस
सूरत छपरा तापती एक्सप्रेस
पटना लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस
सहरसा नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस
हावड़ा नई दिल्ली पूर्वा एक्सप्रेस
हावड़ा पटना जन शताब्दी एक्सप्रेस
पटना से रांची जनशताब्दी एक्सप्रेस
दरभंगा से नई दिल्ली बिहार संपर्क क्रांति
अहमदाबाद से मुजफ्फरपुर स्पेशल एक्सप्रेस
नई दिल्ली से राजेन्द्र नगर संपूर्ण क्रांति
अहमदाबाद से पटना अजीमाबाद एक्सप्रेस
नई दिल्ली से राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस
दानापुर सिंकदराबाद एक्सप्रेस
टाटा नगर दानापुर एक्सप्रेस
लोकमान्य तिलक टर्मिनल पाटलिपुत्र एक्सप्रेस
मुजफ्फरपुर आनंद विहार सप्त क्रांति
रक्सौल आनंद विहार सत्याग्रह एक्सप्रेस
Comments are closed.