City Post Live
NEWS 24x7

इन 17 लोगों को मिलेगा राष्ट्रपति पदक, आईपीएस जेएस गंगवार का नाम भी शमिल

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

इन 17 लोगों को मिलेगा राष्ट्रपति पदक, आईपीएस जेएस गंगवार का नाम भी शमिल

सिटी पोस्ट लाइवः 17 अधिकारियों को राष्ट्रपति पदक सम्मान से नवाजा जाएगा। इस सम्मान से सम्मानित होने वाले अधिकारियों की फेहरिस्त में आईपीएएस जेएस गंगवार का नाम भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक स्पेशल ब्रांच के एडीजीजी व आईपीएस अधिकारी जेएस गंगवार सीआईडी के डीएसपी को इस वर्ष 26 जनवरी को मिलने वाले प्रसीडेंट पुलिस मेडल फॉर डिस्टींग्शन सर्विस (पीपीएम) अवार्ड के लिए चुना गया है। विजलेंस विभाग में डीआईजी के पद पर कार्यरत शंकर झा व एसपी पद पर कार्यरत वीणा कुमारी सहित 15 पुलिसकमिर्यों का चयन पुलिस मेडल फॉर मेटोरियस सर्विस (पीएमएमएस) के लिए किया गया है।

इन दोनों अधिकारियों के अलावा जिन अन्य तेरह पुलिसकर्मियों को पीएमएमएस पदक दिया जाएगा उनमें एसटीएफ के इंस्पेक्टर अर्जुन लाल, स्पेशल विजलेंस यूनिट के उमेश लाल रजक, गोपालगंज में एएसआई रणधीर कुमार सिंह, आईजी, ऑपरेशन के कार्यालय में कार्यरत संजय कुमार, डीजीपी कार्यालय में कार्यरत एएसआई चंद्रप्रकाश तिवारी, एसटीफ के एएसआई मो. रमजान आलम पुलिस मुख्यालय में कार्यरत एएसआई श्री नारायण सिंह, बीएमपी के हवलदार प्रीतम सिंह, स्पेशल विजलेंस यूनिट में कार्यरत गौतम कुमार, इसी यूनीट में कार्यरत नंदकिशार सिंह, पुलिस मुख्यालय में कार्यरत दिलीप कुमार सिंह, डीजीपी ऑफिस में कार्यरत मनीष कुमार गुप्ता एसटीएफ के कास्टेबल चंद्रप्रकाश सिंह का नाम शामिल है। इस वर्ष सबसे बड़े पदक व अवार्ड ‘प्रेसीडेंट मेडल फॉर गेलेन्ट्री अवार्ड’ (पीपीएमजी ) पदक के लिए बिहार से किसी का चयन नहीं हुआ है।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.