City Post Live
NEWS 24x7

बजट सत्र : राष्ट्रपति ने किया राज्यसभा और लोकसभा के संयुक्त सदन को संबोधित

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

बजट सत्र : राष्ट्रपति ने किया राज्यसभा और लोकसभा के संयुक्त सदन को संबोधित

सिटी पोस्ट लाइव : गुरुवार से संसद का बजट सत्र शुरु हो रहा है. चुनाव के पहले संसद में सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने मिलेगी ऐसी पूरी उम्मीद है. सरकार बजट सत्र में राफेल मुद्दे पर सीएजी की रिपोर्ट पेश कर विपक्ष पर पलटवार करने की तैयारी में है तो वहीं विपक्षी दल रोजगार संबंधी आंकड़े दबाने पर सरकार को घेरने की तैयारी में है. बता दें मोदी सरकार परम्परागत 1 फरवरी को अंतरिम बजट पेश करेगी. ये बजट सिर्फ चार महीने का होगा. हालांकि इससे पहले की सरकारें चुनाव से पहले महज दो महीने की ही अंतरिम बजट पेश करती थी. बता दें बजट सत्र शुरू होने से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए, सरकार के कार्यों के साथ उनके संकल्पों को बताया. राष्ट्रपति ने इस दौरान उज्ज्वल योजना के साथ-साथ, गरीबी जैसे अहम् मुद्दों को बताया.

राष्ट्रपति कोविंद की बड़ी बातें….

  • – 22 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को फसल की लागत का डेढ़ गुना से अधिक किया गया
  • – सरकार देश के किसानों की आय को दोगुना करने के लिए दिन-रात प्रयत्नशील है
  • – देशभर में मानव-रहित रेलवे क्रॉसिंग लगभग समाप्त हो गई है
  • – देश के हर घर तक बिजली पहुंचाने की हो रही है कोशिश
  • – आयकर का बोझ घटाकर और महंगाई पर नियंत्रण करके, सरकार ने मध्यम वर्ग को बचत के नए अवसर दिए
  • – सिर्फ 1 रुपया महीना के प्रीमियम पर ‘प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना’
  • – सरकार ने विश्व की सबसे बड़ी सेहत योजना चलाई
  • -सरकार ने नए भारत के निर्माण का प्रण लिया
  • -सरकार ने गरीबों, किसानों, वंचितों के लिए काम किया
  • -नए भारत में भ्रष्टाचार के लिए जगह नहीं
  • -सरकार ने लोगों में नई आशा भरी है
  • -शौचालय बनने से गरीब बीमारियों से मुक्त हुए
  • -सरकार ने विश्व की सबसे बड़ी सेहत योजना चलाई
  • -देश के हर घर को बिजली देने की कोशिश हो रही है
  • -देश की बेटियां देश का नाम रोशन कर रहीं हैं

बता दें कि वर्तमान सरकार का ये अंतिम सत्र है. वित्त मंत्री पीयूष गोयल कल यानी शुक्रवार को अंतरिम बजट पेश करेंगे और ऐसी उम्मीद की जा रही है कि सरकार इसमें समाज के विभिन्न वर्गो के कल्याण से जुड़ी अनेक उपायों की घोषणा कर सकती है. यह अंतरिम बजट ऐसे समय में पेश किया जायेगा जब बीजेपी, कांग्रेस समेत तमाम पार्टियां अप्रैल-मई में होने वाले संभावित चुनाव की तैयारी में जुटे हैं. बजट सत्र को सुचारू रुप से चलाने के लिए राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने भी सर्वदलीय बैठक बुलाई है. इस बैठक में राज्यसभा को सुचारु रुप से चलाने के प्रावधानों पर चर्चा होगी. यह बैठक राष्ट्रपति के केन्द्रीय कक्ष में अभिभाषण के बाद होगी. ये बैठक साढ़े तीन बचे होगी. इससे पहले बजट सत्र से एक दिन पहले लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने बुधवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई जिसमें विश्वास व्यक्त किया गया कि सत्र के दौरान सुचारू रूप से कामकाज होगा.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.