पंचतत्व में विलीन हुई सुषमा स्वराज, बेटी बांसुरी ने निभाई अंतिम रस्म
सिटी पोस्ट लाइव : भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी ) की वरिष्ठ नेता एवं पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया. लोधी के श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया. पूर्व विदेश मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज के पार्थिव शरीर को बुधवार को उनके घर से पार्टी कार्यालय ले जाया गया, जहां रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने उनके पार्थिव शरीर को अंतिम यात्रा के लिए कंधा दिया. पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज उनके अंतिम संस्कार की रस्में पूरी की. और अपनी मां को मुखाग्नि दी.
बता दें सुषमा के असमयिक निधन की खबर से दुखी पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ता बड़ी संख्या में एकत्र हुए थे. हजारों की संख्या में कार्यकर्ता अपने दिवंगत नेता को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए कतारों में खड़े दिखाई दिए. कुछ की आंखें नम थी और कुछ के चेहरे मुर्झाए हुए थे. शव को अंतिम यात्रा के लिए लोदी रोड स्थित शवदाहगृह ले जाते समय केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, रेल मंत्री पीयूष गोयल, भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी सहित भाजपा नेताओं ने कंधा दिया.
Comments are closed.