City Post Live
NEWS 24x7

अयोध्या पर सुप्रीम फैसले से पहले CJI को Z प्लस सुरक्षा, सभी राज्यों में अलर्ट

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

अयोध्या पर सुप्रीम फैसले से पहले CJI को Z प्लस सुरक्षा, सभी राज्यों में अलर्ट

सिटी पोस्ट लाइव :  राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामले पर आज कभी भी सुप्रीम कोर्ट का फैसला आ सकता है. ज्यादा उम्मीद है सुबह सुबह कोर्ट सबसे पहले यहीं काम करेगा.फैसले के पहले सुप्रीम कोर्ट के जजों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अयोध्या मामले का फैसला सुनाने वाली बेंच में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई समेत पांच जज शामिल हैं.चीफ जस्टिस रंजन गोगोई को जेड प्लस सुरक्षा दी गई है. वहीं बाकी जजों की और उनके आवास समेत सुप्रीम कोर्ट परिसर और आसपास की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

फैसले से पहले उत्तर प्रदेश को पूरी तरह छावनी में तब्दील कर दिया गया है.  हर जिले में भारी पुलिस फोर्स तैनात है.केंद्र ने उत्तर प्रदेश की मदद के लिए चार हजार अर्धसैनिक बल भेजे हैं. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गृह मंत्रालय ने 40 कंपनी अतिरिक्त सुरक्षा बल उत्तर प्रदेश को उपलब्ध कराए हैं.  उत्तर प्रदेश में तत्काल प्रभाव से धारा 144 लागू कर दी गई है.  उत्तर प्रदेश के लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, रामपुर आदि संवेदनशील जिलों में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती है.

गृह मंत्रालय ने पुरे देश में अलर्ट रहने का निर्देश राज्य सरकारों को दिया है.धर्म गुरुओं द्वारा सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करने अपील लगातार जारी की जा रही है.सरकार की तरफ से फैसले के दिन घर में ही रहने की एडवाइजरी जारी किया गया है.बिहार में भी सभी जिलों में पुलिस और प्राशासन अलर्ट पर है.डीजीपी और मुख्य सचिव लगातार सभी जिलों के डीएम और एसपी के संपर्क में लगातार बने हुए हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.