City Post Live
NEWS 24x7

खुल गया दिल्ली बॉर्डर, गाजियाबाद-नोएडा जाने के लिए अभी भी पास की दरकार

Delhi Border Open:

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : हफ्तेभर से बंद दिल्ली का बॉर्डर आज से खुल गया है. दिल्ली की सरकार ने अपने राज्य की सीमाएं तो खोल दी हैं लेकिन उत्तर प्रदेश की सीमाएं अभी सील ही हैं. आज सोमवार से यूपी-हरियाणा से दिल्ली आनेवाले लोगों को दिक्कत नहीं होगी. दिल्लीवाले हरियाणा की तरफ आसानी से आ-जा सकते हैं लेकिन उत्तर प्रदेश की सीमाएं अभी सील ही रहेगीं. गुड़गांव और फरीदाबाद प्रशासन पहले ही बंदिशें हटा चूका है. वहां जाने के लिए किसी पास की भी जरूरत नहीं है.

लेकिन नोएडा और गाजियाबाद में आने-जाने के लिए अब भी पास की जरूरत है. अनिवार्य सेवा से जुड़े लोग पास दिखाकर ही आ-जा सकते हैं. केंद्र और दिल्ली सरकार के कर्मचारियों को आईडी भी दिखाना होगा. हालांकि, गाजियाबाद की तरफ चेकिंग में कुछ छूट दिख रही है पुलिस उतनी सख्ती से पास चेक नहीं कर रही है. दिल्ली सरकार ने यूपी और हरियाणा के बॉर्डर 8 जून तक के लिए सील किए थे. यूपी और हरियाणा ने दिल्लीवालों के लिए अपनी सीमाएं पहले ही सील की हुई थीं.

गाजियाबाद, फरीदाबाद, नोएडा और गुड़गांव सभी जगहों के प्रशासन का कहना था कि दिल्ली की वजह से उनके इन इलाकों में कोरोना केस बढ़ रहे हैं. लेकिन लॉकडाउन खुलने के बाद उद्योग खुले तो लोगों को नौकरी आदि के लिए इधर-उधर जाने में दिक्कत होने लगी थी. इसे देखते हुए बॉर्डर खोले गए. केंद्र सरकार ने भी राज्यों की सीमाओं को खोलने को कह दिया था.

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.