City Post Live
NEWS 24x7

‘पाक’ में भारतीय वायुसेना की कार्रवाई पर बोला शहीद का परिवार-‘हमारे जख्मों को मिला मरहम’

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

‘पाक’ में भारतीय वायुसेना की कार्रवाई पर बोला शहीद का परिवार-‘हमारे जख्मों को मिला मरहम’

सिटी पोस्ट लाइवः पाकिस्तान में भारतीय सेना की कार्रवाई पर पुलवामा हमले के शहीदों के परिजनों ने अपने जख्मों पर मरहम बताया है। आज भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान की सीमा मंे घुसकर पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों को नेस्तानाबूद कर दिया। भारतीय वायुसेना ने पाक की सीमा में घुसकर बमबारी की है। वायुसेना की इस कार्रवाई पर पूरे देश से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और वायुसेना की हिम्मत और बहादुरी को पूरा देश सलाम कर रहा है। ऐसे में उन शहीदों का परिवार भी इस हमले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहा है। भारतीय वायुसेना की इस कार्रवाई का शहीद के परिवारवालों ने स्वागत किया है. पुलवामा हमले में शहीद हुए तारेगना के संजय कुमार सिन्हा के परिवारवालों ने बताया कि शहीद बेटे के श्राद्ध से पहले ये कार्रवाई हुई है.

सेना की कार्रवाई की जानकारी हमें सुबह टीवी से मिली.संजय के भतीजे ने बताया कि एयर स्ट्राइक हमारे जख्मों को भरने वाला मरहम है. भारत की इस कार्रवाई से पीओके में एक मैसेज दिया गया कि आपको कोई चांस नहीं दिया जाएगा. खुद ठिकाना हटाइये नहीं तो हम उड़ा देंगे. उन्होंने बताया कि हमें भरोसा है कि 42 जवानों के बदले मोदी जी 420 आतंकियों का शव भारत के लोगों को देंगे. हमें अपने बेटे, भाई की शहादत पर गर्व लेकिन ऐसी कार्रवाई से जितने भी जवान हैं उनका मनोबल बढ़ेंगा.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.