मोदी के कैबिनेट बैठक में दिखा सोशल डिस्टेंसिंग, पीएम-मंत्री ने लगाई दूर दूर कुर्सियां
सिटी पोस्ट लाइव : कोरोना के संक्रमण को फ़ैलाने से रोकने के लिए देश भर में 21 लॉक डाउन घोषिक किया गया है.लेकिन स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिसकर्मियों और मीडिया वालों को इससे बाहर रखा गया है. ये तीनों लोग हर जगह आ जा रहे हैं.लेकिन सबसे ख़ास बात ये है कि जरुरी सावधानियां वो नहीं बारात रहे हैं. वो एकसाथ सैट सैट कर खड़े और घूमते नजर आ रहे हैं. अगर ये संक्रमित हुए तो बहुत बड़ा खतरा पैदा हो सकता है. कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के कारण देश में 21 दिन के लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. इस दौरान लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की सलाह दी जा रही है.
इस नियम का पालन खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कर रहे हैं. बुधवार को प्रधानमंत्री आवास पर बुलाई गई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में सभी मंत्री करीब एक-एक मीटर की दूरी पर बैठे.कोरोना वायरस से जुड़े मसलों पर चर्चा करने के लिए बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आवास पर कैबिनेट की बैठक बुलाई. इस दौरान सभी मंत्रियों की कुर्सी को एक दूरी पर लगाया गया, ताकि सोशल डिस्टेंसिंग को मैंटेन किया जा सके.
गौरतलब है कि दुनियाभर के एक्सपर्ट्स ने सलाह दी है कि लोग एक दूसरे से दूरी बनाए रखें, ताकि किसी भी तरह की बीमारी एक-दूसरे में ना जा सके. पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में भी सोशल डिस्टेंसिंग का जिक्र किया था. पीएम मोदी ने कहा था कि लॉकडाउन के वक्त ये जरूरी है कि आप किसी से ना मिलें, अपने घर में ही बने रहें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.
Comments are closed.