सिटी पोस्ट लाइव : दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस में बिहार के एक कोर्ट ने अभिनेता सलमान खान और फिल्म प्रोड्यूसर करण जौहर समेत आठ बॉलीवुड हस्तियों को नोटिस भेजा है। इन्हें 7 अक्टूबर को हाजिर होने का आदेश कोर्ट ने जारी किया है।
मुजफ्फरपुर जिला कोर्ट ने ये आदेश जारी किया है। कोर्ट ने सलमान खान, करण जौहर, आदित्य चोपड़ा, साज़िद नाडियाडवाला, संजय लीला भंसाली, एकता कपूर, भूषण कुमार और दिनेश विजयन को नोटिस भेजा गया है।
इन फिल्मी हस्तियों के खिलाफ वकील सुधीर ओझा ने परिवाद दाखिल कर सुशांत की मौत के लिए इन्हें जिम्मेदार बताया था।सुधीर ओझा ने बताया कि बताया कि बीते 17 जून को सीजेएम कोर्ट में इन सभी के ही खिलाफ में परिवाद दायर किया गया था। जिसे सीजेएम कोर्ट ने क्षेत्राधिकारी से बाहर का मामला बताते हुए खारिज कर दिया था। इसके बाद 14 अगस्त को जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में इसे चुनौती दी गयी। इसके बाद अदालत द्वारा केस को एडमिट करते हुए सीजेएम कोर्ट से सारे कागजात की मांग की गयी और पूरे मामले की बारीकी से देख कर सुनवाई की। इसके बाद डिस्ट्रिक कोर्ट ने आज सभी आठ आरोपितों के खिलाफ नोटिस जारी करते हुए खुद या फिर अपने वकील के माध्यम से 07 अक्टूबर को मुज़फ़्फ़रपुर कोर्ट में अपना पक्ष रखने को कहा है ।
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले में देश की तीन बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई, ईडी और एनसीबी जांच में जुटी है। मामले में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद एनसीबी ने सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती और उसके भाई शौविक चक्रवर्ती समेत कई ड्रग पैडलर और सुशांत के पूर्व सहयोगियों को गिरफ्तार किया था। वहीं एनसीबी अब इस मामले में ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।
Comments are closed.