City Post Live
NEWS 24x7

PM जन-धन योजना को लेकर अफवाह, बैंकों में जुट रही महिलाओं की भीड़

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

PM जन-धन योजना को लेकर अफवाह, बैंकों में जुट रही महिलाओं की भीड़

सिटी पोस्ट लाइव : प्रधानमंत्री जनधन योजना (PM Jan Dhan Yaojna)  को लेकर लॉक डाउन की झारखण्ड में धज्जियाँ उड़ रही है. इस योजना का  लाभ लेने के लिए राजधानी रांची के विभिन्न बैंकों में लोगों की भारी भीड़ जुट रही है. ज्यादातर महिलायें जुट रही हैं. दरअसल कोरोना संकट में सरकार की तरफ से खाते में पैसा आने की खबर पाकर लाभुक (Beneficiaries) बैंक शाखाओं की ओर रूख कर रहे हैं.

लाभुक तारा देवी, नीरा देवी और फरहा नाज ने बताया कि उन्हें पीएम जनधन योजना के तहत बैंक एकाउंट में पांच सौ की राशि प्रदान किये जाने की खबर मिली. साथ ही यह भी जानकारी मिली कि राशि जल्दी नहीं निकाली गई, तो वह वापस हो जाएगी. इसी कारण उन जैसी लाभुक बैंक शाखाओं में बड़ी संख्या में पहुंच रही हैं.हालांकि इस भीड़ की वजह से अधिकतर जगह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है. भीड़ को लेकर बैंक निजी सुरक्षा गार्ड के अलावा स्थानीय पुलिस-प्रशासन से भी मदद ले रहा है. बावजूद इसके दूरी राशि लेने की बेकरारी में महियाएं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रही है.

बैंक ऑफ इंडिया के उप महाप्रबंधक तेजेश्वर पटनायक ने स्पष्ट किया कि जनधन योजना के तहत लगभग पांच लाख महिलाओं के खाते में पांच पांच सौ रुपये की राशि प्रदान की गई है. उन्होंने कहा कि मार्च और अप्रैल महीने के लिए पांच-पांच सौ रुपये दिये गये हैं. आगामी मई महीने में भी पांच सौ रुपया प्रदान किया जाएगा. उन्होंने ने राशि जल्द नहींं निकालने पर वापस लौटने की सूचना को अफवाह करार देते हुए कहा कि इस तरह के अफवाहों से लोगों को बचने की जरूरत है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.