लाॅकडाउन को सफल बनाने फिर अवतार ले रहे हैं राम, डीडी नेशनल पर रामायण का प्रसारण फिर से
सिटी पोस्ट लाइवः कोरोना वायरस के खतरे की वजह से पूरा देश 14 अप्रैल तक लाॅक डाउन है। लाॅकडाउन को लेकर केन्द्र सरकार और राज्य सरकारें बेहद सख्त हैं। बाॅर्डर सील किये गये हैं, सड़कों पर पुलिस की तैनाती है और बिना वजह घरों से निकलने वालों के साथ अब खूब सख्ती बरती जा रही है। इस बीच लाॅक डाउन में घरों में रहने वाले लोगों को केन्द्र सरकार ने एक तोहफा दिया है। टेलीविजन के सहारे लाॅकडाउन के दौरान अपनी बोरियत करने वाले लोगों के लिए रामायण का प्रसारण फिर से करने का फैसला लिया गया है।
देश के सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि जनता की मांग पर कल शनिवार 28 मार्च से श्रामायणश् का प्रसारण पुनः दूरदर्शन के नेशनल चैनल पर शुरू होगा। पहला एपिसोड सुबह 9.00 बजे और दूसरा एपिसोड रात 9.00 बजे होगा । 25 जनवरी, 1987 से 31 जुलाई, 1988 तक यानी कि लगातार 75 रविवारों तक रामायण का प्रसारण हुआ था।
उस दौरान देश के अधिकांश हिस्सों में लॉकडाउन जैसी ही स्थिति रहती थी। न कोई दुकान खुलती थी और न ही लोग सड़कों पर निकलते थे।रामानंद सागर निर्मित रामायण का प्रसारण प्रत्येक रविवार को राष्ट्रीय टेलीविजन दूरदर्शन पर 35 मिनट के लिए होता था। इसकी लोकप्रियता इतनी थी कि जी टीवी और एनडीटीवी इमेजिन जैसे निजी चैनलों ने भी दोबारा इसका सफलतापूर्वक प्रसारण किया था।
Comments are closed.