बिहार और उत्तर प्रदेश की 2 राज्यसभा सीटों के लिए उपचुनाव 16 अक्टूबर को होगा
सिटी पोस्ट लाइव : उत्तर प्रदेश और बिहार की 2 राज्यसभा सीटों के लिए उपचुनाव 16 अक्टूबर को होंगे. चुनाव आयोग ने गुरुवार को इस बात की घोषणा करते हुए कहा कि उसी दिन चुनाव के परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे. बता दें पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और राम जेठमलानी के निधन से रिक्त हुई राज्यसभा की दो सीटों पर उपचुनाव होगा. उम्मीदवार चार अक्तूबर तक नामांकन पत्र भर सकेंगे, नामांकन पत्रों की जांच 5 अक्तूबर को होगी और नाम वापसी की अंतिम तिथि नौ अक्तूबर निर्धारित की गयी है. मतदान 16 अक्तूबर को सुबह नौ से शाम चार बजे तक होगा.
उल्लेखनीय है कि जेटली उत्तर प्रदेश से उच्च सदन में भाजपा के सदस्य थे जबकि जेठमलानी बिहार से उच्च सदन में राजद के सदस्य थे. जेटली का निधन 24 अक्तूबर को हुआ था. राज्यसभा सदस्य के रूप में उनका कार्यकाल दो अप्रैल 2024 तक था. जेठमलानी का निधन आठ सितंबर को हुआ था और उच्च सदन में उनका कार्यकाल सात जुलाई 2022 तक था.