City Post Live
NEWS 24x7

रजत शर्मा ने दे दिया है डीडीसीए अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा, जानिये क्या है वजह?

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

रजत शर्मा ने दे दिया है डीडीसीए अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा, जानिये क्या है वजह?

सिटी पोस्ट लाइव : पत्रकारिता की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बना चुके धुरंधर पत्रकार रजत शर्मा भी निजी  स्वार्थ और निजी हित पर आधारित व्यवस्था से लड़ नहीं पाए.आखिरकार उन्होंने  दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) के अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. उन्होंने संस्था में “कई तरह के दबावों के बीच” पद पर बने रहने में असमर्थता जताई है.

रजत शर्मा ने कहा, “ऐसा लगता है कि डीडीसीए में सच्चाई, ईमानदारी और पारदर्शिता के मेरे सिद्धांतों के साथ चलना संभव नहीं है, जिससे मैं किसी भी क़ीमत पर समझौता करने के लिए तैयार नहीं हूं.”डीडीसीए ने रजत शर्मा के इस्तीफ़े की जानकारी ट्वीटर पर दी. रजत शर्मा ने भी ट्वीटर पर बताया है. गौरतलब है कि वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा, इसी साल जुलाई में डीडीसीए के अध्यक्ष बने थे.उनसे क्रिकेट की दुनिया के लोग बड़े बदलाव की उम्मीद लगाए बैठे थे. वो लगातार कोशिश भी कर रहे थे.

रजत शर्मा का क़रीब 20 महीने का कार्यकाल काफ़ी उतार-चढ़ाव भरा रहा. इस दौरान जनरल सेक्रेटरी विनोद तिहारा से उनके सार्वजनिक तौर पर मतभेद रहे.रजत शर्मा ने एक बयान में कहा, “यहां क्रिकेट प्रशासन हर समय खींचतान और दबाव से भरा होता है. मुझे लगता है कि निहित स्वार्थ हमेशा क्रिकेट के हित के ख़िलाफ़ सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं.”डीडीसीए के अध्यक्ष पद पर रहते हुए रजत शर्मा ने फिरोजशाह कोटला का नाम बदलकर अरुण जेटली स्टेडियम रखने का प्रस्ताव दिया था, जिसके बाद स्टेडियम का नाम बदला भी गया.

कहा जाता है कि रजत शर्मा और दिवंगत पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली अच्छे दोस्त थे और अरुण जेटली के आग्रह पर ही उन्होंने क्रिकेट प्रशासन की इस जिम्मेवारी को संभाली थी.लेकिन क्रिकेट के खेल के तिकड़म से वो हार गए.हमेशा फ्रंट फूट पर रहकर भ्रष्टाचार के खिलाफ मोर्चा संभालने वाले पत्रकार के रूप में  रजत शर्मा को देश भर में जाना जाता है. अभी वो एक सफल न्यूज़ चैनल इंडिया टीवी के मालिक भी हैं.चैनल के मालिक हैं लेकिन आज भी उनका जीवन एक संघर्षशील पत्रकार वाली है.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.