PNB घोटाला के आरोपी नीरव मोदी की 171 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव : पंजाब नेशनल बैंक घोटाला के मुख्य आरोपी नीरव मोदी की 171 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर ली गयी है. ईडी ने धनशोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एक आदेश जारी करते हुए फरार हीरा कारोबारी नीरव मोदी, उसके सहयोगियों और कारोबार से जुड़ी कंपनियों के कई बैंक खाते, अचल संपत्ति एवं शेयरों में निवेश कुर्क को जब्त कर लिया है. गौरतलब है कि एजेंसी ने पिछले हफ्ते नीरव मोदी के मामा एवं आभूषण कारोबारी मेहुल चोकसी के स्वामित्व वाले गीतांजलि ग्रुप की 85 करोड़ रुपए कीमत के 34,000 आभूषण जब्त किए थे.

आपको बता दें कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने मुंबई और सूरत में चार वाणिज्यिक परिसरों (72.87 करोड़ रुपए मूल्य की), 106 बैंक खाते (जिनमें 55.12 करोड़ रुपए जमा हैं), 15 डीमैट खाते (जिनमें 35.86 करोड़ रुपए हैं) और 11 कारें (4.01 करोड़ रुपए की) जब्त की है.

यह भी पढ़ें-बेटियों के आबरू से हो रही छेड़खानी पर भड़के तेज प्रताप,नीतीश सरकार से किया सवाल

Share This Article