प्रधानमंत्री की रैली में गिरा टेंट, घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे मोदी

City Post Live - Desk

सिटी पोस्ट लाइव :प्रधानमंत्री की रैली में गिरा टेंट, घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे मोदी.  पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक रैली में अचानक टेंट गिरने से 20 लोग घायला हो गये.पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में  मोदी किसान कल्याण रैली को संबोधित करने पहुंचे थे, तभी अचानक रैली स्थल के मुख्य प्रवेश के निकट लगाया गया टेंट गिरने से करीब 20 लोग इसके चपेट में आ गए. घटना में घायल सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ रैली को संबोधित करने के बाद मोदी घायलों का हालचाल लेने पहुंचे.

 

 

अधिकारियों के अनुसार, प्रधानमंत्री जब भाषण दे रहे थे उसी दौरान उन्होंने तंबू को ढहते देखा, और उन्होंने अपने पास खड़े एसपीजी कर्मियों को तत्काल लोगों की देखभाल और घायलों की मदद करने को कहा. जिसके बाद तुरंत भाजपा की स्थानीय इकाई और साथ ही डाक्टर तथा एसपीजी कर्मी समेत मोदी के निजी स्टाफ घायलों की मदद के लिए आगे आए. मोदी ने इस रैली में पश्चिम बंगाल सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि,- “बंगाल में अभी लेफ्ट से भी बदतर हालात हैं.  वहीँ मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा कि, ‘सिंडिकेट की इजाजत के बिना कुछ भी हासिल नहीं किया जा सकता.” इसके साथ ही मोदी ने रैली के दौरान सभा को संबोधित करते हुए कहा कि – “मेरी सरकार आपकी सरकार है, यह किसानों की सरकार है. हमारी सरकार 2022 तक किसानों की आय दुगुनी करने की दिशा में काम कर रही है.” वहीँ इस घटना में घायल लोगों को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उन्हें सभी जरूरी स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिया है.

Share This Article