नोएडा में प्रदूषण बदतर स्तर पर, चार हॉट मिक्स प्लांट बंद कराए गए
सिटी पोस्ट लाइव : शहर में प्रदूषण घटने का नाम नहीं ले रहा है। बृहस्पतिवार को नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 406 दर्ज हुआ। जो बहुत खराब से गंभीर श्रेणी को दर्शाता है। एक्यूआई की यह स्थिति स्वास्थ्य के लिए खतरनाक मानी जाती है। वहीं शहर में बढ़ते प्रदूषण की रोकथाम के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल के स्तर पर टीम गठित की गई है। यह टीम शहर में एनजीटी के आदेशों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करेगी। बृहस्पतिवार को टीम ने पहली कार्रवाई करते हुए 4 हॉट मिक्स प्लांट को बंद करा दिए।
प्रदूषण क्षेत्रीय अधिकारी डॉ. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि केंद्रीय पर्यावरण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सिंह ने प्रदूषण की रोकथाम के लिए टीम गठित की है। नोएडा में इसकी जिम्मेदारी सिटी मजिस्ट्रेट को दी गई है। सिटी मजिस्ट्रेट ने सीपीसीबी, यूपीपीसीबी व नोएडा प्राधिकरण को अलर्ट कर दिया है। बृहस्पतिवार से सभी टीम ने काम शुरू कर दिया है।
इसके तहत सेक्टर-135 स्थित वाजिदपुर में यश टेक्नोबिल्ट प्राइवेट लिमिटेड, जाआरडी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड, एमवाईसी इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड और अमित एसोसिएट में चल रहे हॉट मिक्स प्लांट को बंद कराया गया। उधर, कंस्ट्रक्शन साइट पर चल रहे काम को भी बंद करने के निर्देश लागू हो चुका है। इसके बावजूद कुछ जगहों पर अभी भी काम चल रहा है। इन पर रोक लगाने के लिए टीम जुट गई है।
नोएडा में प्रदूषण
सेक्टर-125
पीएम 2.5- 396
पीएम 10 – 406
एनओ 2- 124
एसओ 2- 19
सीओ- 54
एनएच3- 19
Comments are closed.